उत्तरकाशी से आज कोई भी सैंपल जांच के नही भेजे गए। पूर्व में भेजे गये सेम्पलों में से आज 66 रिपोर्ट आई है। जिनमे से 64 रिपोर्ट नेगेटिव एवम 02 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों चिन्यालीसौड़ विकास खण्ड के रहने वाले है l
जनपद से कुल 1079 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिसमें वर्तमान तक 835 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 216 की रिपोर्ट आनी बाकी है। जनपद उत्तरकाशी में 28 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। वर्तमान में 05 कोरोना पॉजिटीव केस एक्टिव है एंव 23 लोग पूर्व में ठीक होने पर उन्हें क्वारन्टीन आइसोलेशन के लिए भेजा गया है इसके अतिरिक्त तीन केस ऐसे है जिनका सेम्पल एम्स ऋषिकेश में लिया गया था उनमें से एक वहीं रेफर किया गया जबकि 02 रिकवर्ड हो गये है एवम होम आइसोलेशन में है
आज 369 प्रवासी आएं सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नही पाए गए। वर्तमान तक जनपद में 18394 प्रवासी प्रदेश व विभिन्न राज्यों से आ चुके है।
जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में 21 एवं क्वारन्टीन वार्ड में 206 व्यक्तियों को एहतियात के रूप में रखा गया है। अब तक 10547 लोगों को घर भेजा जा चुका है। औऱ 4478 लोगों को जिन्होंने 14 दिन क्वारन्टीन में पूरे कर लिए है उन्हें सर्विलांस में रखा गया है।
वर्तमान तक पंचायत/विद्यालय क्वारन्टीन में 2181 लोग एवं होम क्वारन्टीन में 961 लोग है।
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment