उत्तरकाशी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ सकलानी (सर्जन) ने किया घायल ब्यक्ति का सफल ऑपरेशन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, June 19, 2020

उत्तरकाशी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ सकलानी (सर्जन) ने किया घायल ब्यक्ति का सफल ऑपरेशन

उत्तरकाशी।।।।उत्तरकाशी तिलोथ  एम डी  एस स्कूल के पास लम्बगांव मोटर मार्ग में बीते रोज  एक बाइक सवार दुर्घनाग्रस्त हो गया बाइक में 2 लोग सवार थे जो बुरी तरीके से घायल हो गए दोनों गाजणा पट्टी के उडरी गावं है ,वहीं दोनों को 108 की मदद से जिला अस्पताल के एमरजेंसी में पहुंचाया गया , दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल थे , प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ सकलानी औ रेडियोलॉजिस्ट डॉ कुड़ियाल का कहना है दुर्घटना में एक ब्यक्ति के सिर पर चोट लगी थी और दूसरे की पेट की आंत फट गई थी   जिस ब्यक्ति की दुर्घटना में  आंत फट गई थी उसकी सर्जरी(ऑपरेशन) करना जरूरी था नहीं तो  उक्त ब्यक्ति की जान जा सकती थी बड़ी बात उक्त ब्यक्ति के परिजन भी साथ नहीं थे लेकिन डॉक्टरों का काम पहिले मरीज की जान बचाना डॉ सकलानी ने जिस ब्यक्ति की आंत फट गई थी उसके पेट की  मेजर  सर्जरी की और ऑपरेशन सफल रहा 

प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ सकलानी का कहना है कि दुर्घटना में घायल दोनों लोग अब खतरे से बाहर है बताते चलें कि डॉ सकलानी उत्तरकाशी जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक भी है और सर्जन भी  है  उत्तरकाशी जनपद में कई लोगों का मेजर ऑपरेशन कर चुके है डॉ सकलानी  ,और गरीब लोगों की जान बचा चुके है ऐसे भी लोग है जो आर्थिक दृष्टि से देहरादून नहीं जा सकते लेकिन उनके लिए किसी मसीहा से कम नहीं डॉ सकलानी

रिपोर्ट हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235