पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने दिनरात सेवा कर रहे कोरोना वरियर्स (योद्धाओं) को किया सम्मानित, - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़



Friday, June 19, 2020

पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने दिनरात सेवा कर रहे कोरोना वरियर्स (योद्धाओं) को किया सम्मानित,

उत्तरकाशी।।।।।कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये दिनरात ड्यूटी कर रहे कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्द्धन करने के लिए पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट
की ओर से लगातार कोरोना वरियर्स को सम्मानित किया जा रहा है। जहां उन्होंने एस डी आरए फ के कांस्टेबल दुर्गेश नौटियाल व नगरपालिका चिन्यालीसौड़ के सफाई निरीक्षक कमल चौहान को प्रशस्ति पत्र से देकर सम्मानित किया।

आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने एसडीआरएफ के कॉन्स्टेबल दुर्गेश नौटियाल को कोविड-19 के दौरान जिला अस्पताल में बने आईसोलेशन में सर्तकता से ड्यूटी देने पर सम्मानित किया। वहीं नगरपालिका सफाई निरीक्षक कमल चौहान को चिन्यालीसौड़ में बैरियरों पर लॉकडाउन व कोरोना संक्रमण में साफ सफाई व नगर में समय-समय पर सैनेटाइजर करने पर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक पंजक भट्ट ने बताया कि पुलिस विभाग की ओर से लगातार कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जा रहा है।

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment