गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने कहा तीन साल बेमिसाल गंगोत्री विधान सभा मे अनगिनत विकास के कार्य हुऐ है पिछले 3 साल में - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, June 24, 2020

गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने कहा तीन साल बेमिसाल गंगोत्री विधान सभा मे अनगिनत विकास के कार्य हुऐ है पिछले 3 साल में

उत्तरकाशाी ।।।।।गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने आज प़त्रकार वर्ता में  कहा कि  पूरा देश आज कोरोना वाइरस जैसी गम्भीर महामारी से जूझ रहा है लेकिन अब हमे कोरोना से भी लडना है और अपने कार्य भी करने है विधायक ने कहा कि कोरोना काल में जिला प्रशासन सामाजिक कार्यकर्ताओं सभी कोरोना वरियर्स  पत्रकारों ने अहम भूमिका निभाई है और लोगों को जागरूक करने का भी काम किया है वहीं विधायक ने बताया कि कोरोना कोविड-19 के कारण विकास के कार्यो में थोडा शिथिलता जरूर आई है लेकिन अब विकास के कार्य फिर से शुरू हो चुके है

1-ःगंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने कहा कि पीएमजेएसवाई की 24 सड़के निर्माणधीन है और 9 सड़कों का कार्य पूर्ण हो चुका है और 3 सड़के अभी भारत सरकार वन भूमि में लम्बित है यानि आज गंगोत्री  विधानसभा में लगभग सभी गांव ऐसे है जो सड़क मार्ग से जुड गये है जो गांव अभी तक सडक मार्ग से नहीं जुडे है उनमें वन भूमि के कारण लंबित है लेकिन  हमारा प्रयास है कि जल्द जो गांव सड़क मार्ग से नहीं जुड़े है उन  गावों तक भी सडक पहुंचना है

2-ःवहीं तिलोथ मोटर पुल  जो पिछली कुछ रेट की  गलतियों के कारण नहीं बन पा रहा था यहां तक पुल पर कोई ठेकेदार कार्य करने को तैयार नहीं था लेकिन अब तिलोथ पुल कार्य सितम्बर माह से शुरू हो जायेगा और हमारा प्रयास रहेगा कि अगले वर्ष तक  तिलोथ पुल का कार्य पूर्ण हो जायेगा वहीं लाटा पुल का कार्य भी शीघ्र शुरू हो जायेगा वहीं जल्द हीं जोशियाड़ा मोटर पुल का मराम्मत का कार्य भी  पूर्ण हो जायेगा और नये पुल के भी टेंडर हो चुके है और इस पर भी कार्य शुरू कर दिया जायेगा

3-ः विधायक गोपाल रावत ने कहा कि डुण्डा प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र का उच्चीकरण किया  गया है और जल्द हीं डुण्डा अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लग जायेगी साथ ही एक ऐम्बूलैंस भटवाडी और एक ऐम्बूलैंस जिला चिकित्सालय और डुण्डा अस्पताल को दी जायेगी  साथ ही ,धौन्त्री में प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र अब धौन्त्री बाजार  में शिप्ट कर दिया गया है ये लोगों की काफी पुरानी मांग थी वहीं शुरूवाती दौर में उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय में जरूर डाक्टरों की कमी थी लेकिन अब जनपद में अधिकांश अस्पतालों में डाक्टरों की तैनाती कर दी गई है यही नहीं जिला अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड  बनकर तैयार है और अब जिला चिकित्सालय में एक और वैकल्पिक  मार्ग कलक्ट्रेट गेट से खोल दिया गया ताकि आम मरीजो को दिक्कतें न हो 

5-ःविधायक गोपाल रावत ने कहा कि भटवाडी में आपदाग्रस्त लोग जो 2010 से विस्थापन पुर्नवास की मांग कर रहे थे लेकिन उनका विस्थापन नहीं हो पा रहा था क्योकि आपदा मानकों के अनुसार काफी दिक्कतें आ रही थी लेकिन अब शासन की तरफ से आपदा प्रभावितों के पुर्नवास के लिए धनराशि जारी कर दी गई है जल्द 49 आपदा प्रभावितों का पुूर्नवास हो जायेगा 

6-विधायक ने कि हमारी सरकार कोरोना वाइरस के कारण अपने घरों को लौटें 14207 प्रवासियों के रोजगार के लिए प्रतिवद्व है हमारा प्रयास है कि प्रवासी अपने घरो पर ही रोजगार कर सकते है   इसके लिए सरकार ने कई योजनाऐं लागू कर दी है  और फिर से लोग पलायन न करें सभी को रोजगार से जोड़ना हमारा लक्ष्य है 
इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चैहान, ब्लाॅक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र सिंह कोहली, निदेशक राज्य सहकारी समिति विजय संतरी, महामंत्री हरीश डंगवाल, मीडिया प्रभारी विजयपाल मखलोगा, डीपीसी अरविंद नेगी, मंडल अध्यक्ष भटवाड़ी धीरेंद्र रावत, जिला उपाध्यक्ष महावीर नेगी, किसान मोर्चा के अध्यक्ष डाॅ. मनबीर बिघाना, भाजपा नेता राजेंद्र डंगवाल, आलेंद्र सिंह रावत समेत अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235