भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे विवाद के बीच आज भारतीय वायु सेनाAN -32 मालवाहक विमान ने चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी में की लैंडिंग - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, June 10, 2020

भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे विवाद के बीच आज भारतीय वायु सेनाAN -32 मालवाहक विमान ने चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी में की लैंडिंग



उत्तरकाशी।।।।भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे विवाद के बीच आज बुधवार को भारतीय वायु सेना के मालवाहक AN 32 विमान ने चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर  लेंडिंग का अभ्यास किया। इस अभ्यास के दौरान विमान में सवार कोई भी अधिकारी या जवान विमान से नीचे  नहीं उतरा। विमान ने अपने अभ्यास के लिए चिन्यालीसौड़ में  टेक ऑफ और लेंडिंग की। और इसके  बाद अपने एयर बेस कैम्प के लिए रवाना हो गया 

 भारत चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा के मध्यनजर चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी सुरक्षा की दृष्टि से  बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए इस हवाई पट्टी पर भारतीय वायु सेना विगत दो वर्षों से लगातार अपने विमानों का अभ्यास करवा रहा है। AN 32 विमान की बात करें। तो एक वर्ष में वायुसेना के मालवाहक विमान का चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी में ये दूसरा अभ्यास है। इससे पूर्व सितंबर 2018 को AN 32 मालवाहक विमान ने चिन्यालीसौड़ में टेक ऑफ और लैंडिंग का अभ्यास किया था।

 चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी से अंतरराष्ट्रीय सीमा की दूरी महज 125 से 130 किमी के बीच मे है। इसलिए यह हवाई पट्टी सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। भारतीय वायु सेना गत वर्ष चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी में लड़ाकू विमानों के टेक ऑफ और लैंडिंग सहित सामान छोड़ने का ऑपरेशन गगन शक्ति नाम से अभ्यास कर चुका है।
बताते चलें कि जिस प्रकार चीन लगातार अपनी सीमाओं पर चौकसी के साथ फौजें  तैनात कर रहा है और गुसपेठ कि भी कोशिश कर रहा है तो हमारे देश की  एयर, फोर्स  आर्मी भी चीन की इस हरकत से काफी एलर्ट है 

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235