उत्तराखंड में एक ही दिन में 92 कोरोना पॉजिटिव के मामले आये सामने अकेले नैनीताल में 57 लोगों में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि प्रदेश में मरीजों की संख्या हुई 244
उत्तराखंड एम्स ऋषिकेश ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया तो कोरोना वायरस के चोकाने वाले आंकड़े सामने आए हेल्थ बुलेटिन में आज 92 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसमें अकेले नैनीताल में 57 कोरोना वायरस के मामले है
आज सुबह जब एम्स ऋषिकेश ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया तो 20 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई
जिसमे अल्मोड़ा में -3, चम्पावत-7 देहरादून -2 हरिद्वार -1 नैनीताल-2 पिथौरागढ़ -2 और उत्तरकाशी -3
लेकिन 3 बजे और रात 8 बजे के हेल्थ बुलेटिन में कुल 72 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई जो अपने मे काफी चिंताजनक और चोकाने वाले आंकड़े है
और यहीं नहीं 55 नए कोरोना संक्रमण मामले नैनीताल मिले
वहीं 3 बजे और रात 8 बजे के हेल्थ बुलेटिन में नैनीताल-55 देहरादून-8 हरिद्वार-1 उधमसिंहनगर-3 पिथौरागढ़-3 पौड़ी-2 कोरोना वायरस के मामले सामने आए जिससे प्रदेश में कुल कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 244 हो गई है
लगातार बाहरी प्रदेशों से आ रहे प्रवसियों के कारण कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है जो सरकार के लिए कहीं न कहीं चिंता का विषय बनी हुई है और लोगों भारी भय का माहौल है
आंकड़े इसी तरह बढ़ते रहे तो स्थिति काफी भयावह हो सकती है कोरोना वायरस के आंकड़े बताते है की जब से उत्तराखंड में बाहरी प्रदेशों से प्रवासियों ने आना शुरू किया उसी समय से लगातार कोरोना वायरस उत्तराखंड की शांत पहाड़ी राज्यों में पैर पसार रहा है और अब उत्तराखंड के 13 जनपदों में कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार दिए वही आलम ये है कि ग्रीन जॉन रेड जॉन में तब्दील हो रहे कहीं न कहीं लोगों के अंदर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से भय का माहौल गया
No comments:
Post a Comment