उत्तरकाशी में 6 लोगों में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि गर्भवती महिला भी कोरोना पॉजिटिव,सभी पॉजिटिव मरीज प्रवासी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, May 31, 2020

उत्तरकाशी में 6 लोगों में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि गर्भवती महिला भी कोरोना पॉजिटिव,सभी पॉजिटिव मरीज प्रवासी



उत्तरकाशी में एक साथ  6 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 4 व्यक्ति मुम्बई से 18 मई को उत्तरकाशी आये थे।जबकि  2 व्यक्ति भी 21 मई को मुंबई से उत्तरकाशी आये थे। 4 व्यक्ति पूर्व में कोरोना पॉजिटीव व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क में आये थे। जिन्हें  एहतियातन तत्काल कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए आइसोलेशन किया गया एवं 2 व्यक्ति टिहरी गढ़वाल के कोरोना पॉजिटीव व्यक्ति के सम्पर्क में आये उन्हें भी तत्काल ट्रेसिंग कर आइसोलेशन किया गया। उक्त सभी  व्यक्ति विकास खंड भटवाड़ी के है। 

   उत्तरकाशी में  22 कोरोना वायरस  केस है, जिसमें 2 व्यक्ति जिनका सेम्पल ऋषिकेश में लिया गया था। उनमें एक को वापस ऋषिकेश रैफर किया गया है और एक का इलाज यहीं चल रहा है। जबकि 01 व्यक्ति   स्वस्थ हो चुका है ,जिसे डिस्चार्ज किया गया। जबकि केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 6 व्यक्तियों में 14 दिन तक कोरोना के लक्षण नही पाए गए। एहतियान उन्हें सात दिन के लिए क्वारन्टीन में रखा गया। नई गाइड लाइन के अनुसार अब जनपद में 13 कोरोना केस एक्टिव है 
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि जनपद में आज 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है  जिसमे एक पांच माह की गर्भवती महिला भी है। गर्भवती  महिला की विशेष सतर्कता बरते हुए उनके स्वास्थ्य का पूर्ण ख्याल रखा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोरोना वायरस की जांच के लिए शीघ्र ही ट्रू नाट मशीन स्थापित होगी। ताकि कोरोना सेम्पल की जांच रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध हो सके

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला चिकित्सालय की सामान्य ओपीडी अब जिला मुख्यालय आयुर्वेदिक अस्पताल में चलेगी। सामान्य ओपीडी को चालू करने की सहमति डाक्टरों द्वारा दी गई है। आयुर्वेद अस्पताल में तीन दिन के भीतर सामान्य ओपीडी चालू हो जाएगी।

रिपोर्ट -हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235