जनपद में 10 कोरोना एक्टिव केस ,पिछले 3 दिन से नहीं आया कोई कोरोना पॉजिटिव का नया मामला - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, May 27, 2020

जनपद में 10 कोरोना एक्टिव केस ,पिछले 3 दिन से नहीं आया कोई कोरोना पॉजिटिव का नया मामला



उत्तरकाशी-राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या से लोग चिंतिंत है तो उत्तरकाशी के लिए एक अच्छी खबर पिछले 3 दिन से कोरोना पॉजिटिव का कोई नया मामला सामने नहीं  आया बता दें  कि  उत्तरकाशी में 23 मई को आचानक 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन और लोगों की चिंताएं बढ़ गई थी लेकिन राहत की खबर है कि जनपद में पिछले 3 दिन से कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया और अभी भी जनपद में 10 कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव है  वहीं कल तक जिला प्रशासन कोरोना अपडेट पर नजर डालें तो वो इस प्रकार है  उत्तरकाशी में कल  260 प्रवासी बाहरी राज्यों आएं सभी की स्क्रीनिंग की गई। किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नही पाए गए, सभी एहतिहात के रूप में  सभी को 14 दिन तक क्वारन्टीन किया गया 
 अभी तक जनपद में कुल 13920 प्रवासी आयें हैं। जिसमें एहतियात के रूप में आइसोलेशन वार्ड में *76* एवं क्वारन्टीन वार्ड में 326 संदिग्ध व्यक्तियों को रखा गया है। जबकि 237*को होम क्वारन्टीन एवं 3850 को पंचायत क्वारन्टीन किया गया है। पंचायत स्तर पर प्रवासियों की देख रेख के लिए ग्राम प्रधान सहित एएनएम,आशा,आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं ग्राम विकास अधिकारी की तैनाती हैं। इसी तरह 3401 व्यक्ति ऐसे है जिन्हें क्वारन्टीन में 14 दिन पूर्ण हो चुके है। उन्हें फिर से एहतियात रूप में अगले 14 दिन के लिये अंडर सर्विलांस में रखा गया है। जबकि 6030ऐसे व्यक्ति है,जिन्होंने 28 दिन क्वारन्टीन व सर्विलांस में पूर्ण कर लिए है उन्हें अब आऊट ऑफ सर्विलांस किया गया है।

            जनपद से कल 47 सेम्पल जांच हेतु एम्स ऋषिकेष भेजे गए है।अभी तक कुल 659 सेम्पल जांच के लिये भेजे गए है। जिसमें 404 की रिपोर्ट नेगेटिव एवं 245 सेम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जबकि जनपद में कुल 12 कोरोना पॉजिटिव केस है जिसमें  1व्यक्ति की दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है जो अब स्वस्थ है। जबकि एक व्यक्ति जिनका सेम्पल ऋषिकेश में लिया गया था उन्हें वापस ऋषिकेश रैफर किया गया है। जनपद में अब कुल 10 कोरोना केस एक्टिव है।*  

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235