उत्तरकाशी - जन–जन की सरकार,जन–जन के द्वार अभियान के तहत जनपद के दूरस्थ न्याय पंचायत में सेवा शिविर का आयोजन,शिविर में 42 शिकायतें दर्ज, 11 का मौके पर निस्तारण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Thursday, December 18, 2025

उत्तरकाशी - जन–जन की सरकार,जन–जन के द्वार अभियान के तहत जनपद के दूरस्थ न्याय पंचायत में सेवा शिविर का आयोजन,शिविर में 42 शिकायतें दर्ज, 11 का मौके पर निस्तारण

उत्तरकाशी-जन–जन की सरकार,जन–जन के द्वार अभियान के तहत जनपद के दूरस्थ न्याय पंचायत में सेवा शिविर का आयोजन,शिविर में 42 शिकायतें दर्ज, 11 का मौके पर निस्तारण 




-:जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ,सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे अंतिम व्यक्ति तक :- जिलाधिकारी



-:मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में नानई में कुल 42 शिकायतें दर्ज 11 का मौके पर ही निस्तारण





उत्तरकाशी।।जनपद के दूरस्थ मोरी विकासखंड के न्याय पंचायत नानई में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश एवं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश पर  “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” अभियान के तहत  जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सहभागिता करते हुए आम–जनमानस की समस्याओं को सुना गया तथा उनका मौके पर निस्तारण किया गया। राजस्व, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पंचायत राज, महिला एवं बाल विकास, आपूर्ति, कृषि सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जन–जन की सरकार जन–जन के द्वार अभियान के अंतर्गत न्याय पंचायत नानई में मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह की अध्यक्षता में 42 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से 11 का मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए गए। 



शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 59 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया सभी लोगों का शुगर, ब्लड प्रेशर परीक्षण कर आवश्यक दवाई उपलब्ध कराई गई। तथा राजस्व विभाग द्वारा कुल 20 (जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र सहित) प्रमाण पत्र बनाए गए है। साथ ही कृषि और उद्यान विभाग द्वारा कृषि उपकरण और दवाईयां उपलब्ध कराई गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शिविर में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने के साथ उचित कारण न मिलने पर वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी।




जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा निर्देशित किया गया कि जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाए, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके।मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह ने कहा जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्रों के अंतिम छोर तक पात्र व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।



इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रणदेव सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य पवन दास, उपजिलाधिकारी मुकेश चन्द रमोला,पीडी अजय सिंह, एपीडी रमेश चन्द्र, सीएओ एसएस वर्मा, खंड विकास अधिकारी शशिभूषण बिंजोला, सीवीओ एचएस बिष्ट सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment