उत्तरकाशी-दिल्ली घटना के बाद जनपद पुलिस अलर्ट मोड़ पर, संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान जारी
![]() |
उत्तरकाशी।।देश की राजधानी दिल्ली में कल शाम लाल किले के पास एक कार में हुए ब्लास्ट के बाद उत्तराखंड में पुलिस अलर्ट मोड़ पर है वहीं सीमांत जनपद उत्तरकाशी में पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय के निर्देश पर पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है, जनपद के समस्त बॉर्डर, बैरियर पॉइंट्स, होटल-ढाबा, बस-स्टेशन व अन्य संदिग्ध/संवेदनशील स्थान पर पुलिस सघन चैकिंग अभियान व गश्त निरंतर जारी है। उत्तरकाशी पुलिस के सभी अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, SHO/ SO क्षेत्र में चैकिंग अभियान में जुटे हैं। जनपद के पुलिस नाकों व सभी एंट्री/एग्जिट पॉइंट्स पर पैनी नजर रखी जा रही है, पुलिस अधीक्षक लगातार सुरक्षा व्यवस्थाओं की निगरानी कर रही हैं। पुलिस चैकिंग्स, गश्त के साथ-साथ अभिसूचना तंत्र को भी एक्टिव किया गया है।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि सतर्क रहें, अफ़वाहों से बचें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल 112 पर दें।






No comments:
Post a Comment