देहरादून-शासन ने किए 23 आईएएस और 21 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर, ललित मोहन रयाल नैनीताल के जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी का हुआ स्थानांतरण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Sunday, October 12, 2025

देहरादून-शासन ने किए 23 आईएएस और 21 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर, ललित मोहन रयाल नैनीताल के जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी का हुआ स्थानांतरण

देहरादून-शासन ने किए 23 आईएएस और 21 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर, ललित मोहन रयाल नैनीताल के जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी का हुआ स्थानांतरण 






देहरादून।। उत्तराखंड शासन ने आज 23 आईएएस  एवं 21 पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए हैं  शासन में अपर सचिव मुख्यमंत्री ललित मोहन रयाल को नैनीताल का नया जिलाधिकारी बनाया गया, पूर्व में उत्तरकाशी के मुख्य विकास अधिकारी  रह चुके गौरव कुमार को चमोली जिले का नया जिलाधिकारी बनाया गया जबकि उत्तरकाशी जनपद के मुख्य विकास अधिकारी एस एल सेमवाल को निदेशक उद्यान बनाया गया और  जनपद उत्तरकाशी के नए मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह को बनाया गया




No comments:

Post a Comment