उत्तरकाशी-सीएम धामी ने स्याना चट्टी में आपदाग्रस्त क्षेत्र का किया निरीक्षण,आपदा पीड़ितों से की मुलाकात हर संभव मदद का दिया आश्वासन,सीएम ने कहा राज्य इस समय आपदा मार झेल रहा सभी मिलजुलकर कार्य करें - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Wednesday, August 27, 2025

उत्तरकाशी-सीएम धामी ने स्याना चट्टी में आपदाग्रस्त क्षेत्र का किया निरीक्षण,आपदा पीड़ितों से की मुलाकात हर संभव मदद का दिया आश्वासन,सीएम ने कहा राज्य इस समय आपदा मार झेल रहा सभी मिलजुलकर कार्य करें

उत्तरकाशी-सीएम धामी ने स्याना चट्टी में आपदाग्रस्त क्षेत्र का किया निरीक्षण,आपदा पीड़ितों से की मुलाकात हर संभव मदद का दिया आश्वासन,सीएम ने कहा राज्य इस समय आपदा मार झेल रहा सभी मिलजुलकर कार्य करें






उत्तरकाशी।।।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज यमुना घाटी के स्यानाचट्टी में पहुंचे जहां पर उन्होंने स्यानाचट्टी यमुना नदी में बनी झील से हुए नुकसान का जायजा लिया साथ ही स्यानाचट्टी के आपदा पीड़ितों से मुलाकात की और आपदा पीड़ितों को सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया मुख्यमंत्री ने कहा कि स्यानाचट्टी में गढ़गाड़ गधेरे का जलस्तर बढ़ने के कारण यमुना नदी में बड़ी झील बन गई थी जिसके कारण स्यानाचट्टी में होटल, भवन और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को काफी नुकसान हुआ है।यहां तक कि पीड़ितों बच्चों के स्कूली कापी किताब और जरूरी सामान डूब गए वहीं स्यानाचट्टी में बड़ी मात्रा में मालवा जमा हो गया है जिसके लिए यहां पर मशीनों के द्वारा मलबे को हटाने एवं नदी को चैनेलाइज करने का कार्य चल रहा है साथ ही जिलाधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि स्यानाचट्टी में मलबा हटाने के कार्य में तेजी लाएं






मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तराखंड इस समय आपदा की मार झेल रहा है चाहे धराली , स्यानाचट्टी, चमोली के थराली सहित संपूर्ण राज्य में जहां-जहां पर भी आपदा आई है सरकार आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है।वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि धराली और स्यानाचट्टी में नगदी फसलें बाजारों तक नहीं आ पा रही है।क्योंकि मार्ग बाधित है और आपदा से किसान और स्थानीय लोग पीड़ित है।इसके लिए भी राज्य सरकार व्यवस्था बना रही कि काश्तकारों का नुकसान न हो सीएम ने कहा कि राज्य में बड़ी आपदा आई है और शासन-प्रशासन लगातार आपदा राहत कार्यों  सहित पीड़ितों को मदद पहुंचाने के कार्य में जुटी हुए है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल,जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान,राज्य मंत्री रामसुंदर नौटियाल ,सीएम के गढ़वाल समन्वयक किशोर भट्ट,जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल सहित तमाम जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।





No comments:

Post a Comment