उत्तरकाशी-यमुनोत्री पैदल मार्ग में हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आने से लापता दो यात्रियों के शवों को रेस्क्यू टीम ने किया बरामद
![]() |
उत्तरकाशी।। जनपद के यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग नौ कैंची के पास बीते 23 जून को पहाड़ी से अचानक हुए भूस्खलन के कारण मलवे की चपेट में आने से 02 यात्री लापता चल रहे थे। लागतार रेस्क्यू टीमें लापता यात्रियों की तलाश घटना के बाद से ही कर रही थी ।रेस्क्यू टीम ने आज दोनों लापता यात्रियों की डेड बॉडी को भंगेली गाड़ यमुना नदी से बरामद कर लिया है।दोनों यात्रियों के शवों का जानकी चट्टी चौकी में पंचनामा किया गया।और उसके बाद दोनों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए CHC नौगांव भेजा गया।
No comments:
Post a Comment