उत्तरकाशी-ट्रक वाहन दुर्घटनाग्रस्त रात्रि के समय 100 मीटर खाई में गिरा ट्रक दुर्घटना में एक गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Saturday, July 5, 2025

उत्तरकाशी-ट्रक वाहन दुर्घटनाग्रस्त रात्रि के समय 100 मीटर खाई में गिरा ट्रक दुर्घटना में एक गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर

उत्तरकाशी-ट्रक वाहन दुर्घटनाग्रस्त रात्रि के समय 100 मीटर खाई में गिरा ट्रक दुर्घटना में एक गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर 




उत्तरकाशी।।जनपद में रात्रि को   पडियार चौक ग्राम चिलोट के पास एक ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हो गया  सूचना मिलते  ही SDRF और थाना धरासू पुलिस एवं चौकी बनचौरा पुलीस टीम तत्काल घटना स्थल लिए रवाना  हुई। घटना स्थल पर वाहन संख्या-UK-10 CA-8881 डम्पर  सडक से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया था। मौके पर रैस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया गया जिसमें SDRF एवं पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से उक्त वाहन में सवार 02 व्यक्ति का रेस्क्यू कर सडक तक लाया गया। जिसको उपचार हेतु सीएचसी चिन्यालीसौड लाया गया। । गंभीर घायल तेजेन्द्र पंवार  को  प्राथमिक उपचार के बाद हायर सैन्टर रैफर किया  गया तथा समान्य घायल मनीष  उपचार सीएचसी चिन्यालीसौड में चल रहा है। वाहन  चिन्यालीसौड से रेत लेकर ग्राम चिलोट जा रहा था। 

  दुर्घटना में घायलो का विवरण-

 



1-: मनीष पुत्र चन्दन सिंह निवासी ग्राम दडमाली  पो0 कटखेत तहसील कण्डीसौड जिला टिहरी गढवाल उम्र 29 वर्ष (चालक), सामान्य घायल

2-: तजेन्द्र पंवार पुत्र शुरवीर सिंह निवासी ग्राम सुरी पो0 तराकोट तहसील चिन्यालीसौड जिला उत्तरकाशी उम्र 23 वर्ष (हेल्पर) गम्भीर घायल (हायर सैन्टर रैफर)

No comments:

Post a Comment