Uttarkashi-लोक निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण गांव खतरे की जद में
उत्तरकाशी।। जनपद मुख्यालय के नजदीक और तहसील भटवाड़ी के अंतर्गत मांडो गांव में लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी की बड़ी लापरवाही के कारण सड़क कटिंग का सारा मालबा मांडो गांव के गधेरे में डाला जा रहा है। जिसके कारण पूरा गधेरा चौक हो गया है। और मांडो गांव खतरे की जद में आ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मांडो गांव का यह वही गधेरा है जहां 2021 में भारी भीषण जल प्रलय आई थी जिसमें कई भवन और कुछ लोगों की मौत हो गई थी।अब लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी जसपुर निराकोट मोटर मार्ग के सड़क कटिंग का मलबा डंपिंग जॉन में ना डालकर गधेरे में डाल रहा है। और यदि फिर से अगर गधेरे का जलस्तर बढ़ता है तो मांडो गांव को बड़ा खतरा उत्पन्न हो सकता है ग्रामीणों ने कहा कि यह लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी की बड़ी लापरवाही है मलबे को डंपिंग जोन में डाला जाना चाहिए था लेकिन विभाग और ठेकेदार मलबे को गधेरे में डाल रहा है।इतना नहीं वन विभाग के कई पेड़ भी मलबा गिरने से क्षतिग्रस्त हो गए।साथ ही गांव को बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है ग्रामीणों ने कहा कि अगर अभी भी विभाग ने सड़क कटिंग का मलबा डालना बंद नहीं किया तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।मौके पर रामभजन भट्ट,इंद्रेश उनियाल,बलम सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment