उत्तराखंड में 15 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर अमित श्रीवास्तव होंगे उत्तरकाशी के नए पुलिस अधीक्षक,अर्पण यदुवंशी को दी गई एसडीआरएफ कमांडेंट की जिम्मेदारी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, September 5, 2024

उत्तराखंड में 15 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर अमित श्रीवास्तव होंगे उत्तरकाशी के नए पुलिस अधीक्षक,अर्पण यदुवंशी को दी गई एसडीआरएफ कमांडेंट की जिम्मेदारी

उत्तराखंड में 15 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर अमित श्रीवास्तव होंगे उत्तरकाशी के नए पुलिस अधीक्षक,अर्पण यदुवंशी को दी गई एसडीआरएफ कमांडेंट की जिम्मेदारी



देहरादून।। उत्तराखंड में आज देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन के बाद शासन ने 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए। कल देर शाम  शासन ने 45 IAS और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किएथे और आज फिर आईपीएस अधिकारियों के बंपर तबादले।


-: अभिनव कुमार को  अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था की  जिम्मेदारी दी गई।



-: एस पी अंशुमान को अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना की जिम्मेदारी दी गई।


-:नीरू गर्ग को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी और ए  टी सी  की जिम्मेदारी दी गई।



-:मुख्तार मोहसिन को पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस की जिम्मेदारी दी गई


-:अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक निदेशक यातायात के साथ चारधाम यात्रा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई।


-:मंजूनाथ टी  सी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर  से हटाकर  पुलिस अधीक्षक अभिसूचना की जिम्मेदारी दी गई


-:नवनीत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी से हटाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बनाया गया।


-:मणिकांत मिश्रा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर बनाया गया।


-:आयुष अग्रवाल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी बनाया गया।


-:अमित श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी बनाया गया।


-:श्वेता चौबे को सेना नायक आईआर बी बनाया गया


-:अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को सेनानायक एसडीआरएफ बनाया गया।


-:विशाखा अशोक को पुलिस अधीक्षक अपराध crime अगेंस्ट वूमेन’एस बनाया गया।


 -:अक्षय प्रहलाद को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग बनाया गया।


-:चंद्रशेखर आर घोड़के को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर बनाया।

No comments:

Post a Comment

1235