उत्तरकाशी-अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन सख्त,उपजिलाधिकारी भटवाड़ी की अध्यक्षता में जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद अवैध अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई
उत्तरकाशी।। नगर में अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ उत्तरकाशी के द्वारा दिए गए ज्ञापन के क्रम में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में उप जिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश तिवारी की अध्यक्षता में गठित जांच समिति द्वारा निरीक्षण व जांच की कार्यवाही की जा रही है। उक्त समिति की रिपोर्ट आने पर प्रशासन के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने के संबंध में नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिदू संगठनों के द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापन में अवैध अतिक्रमण हटाए जाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गत 3 सितंबर को उप जिलाधिकारी भटवाड़ी की अध्यक्षता में समिति गठित करते हुए इस समिति को संयुक्त निरीक्षण करते हुए जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस समिति में पुलिस उपाधीक्षक एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी उत्तरकाशी के साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट को सदस्य नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि समिति के द्वारा ज्ञापन में उल्लिखित स्थानों जिनमें मस्जिद परिसर भी सम्मिलित है, की जांच की जा रही है। समिति की जांच रिपोर्ट मिलने पर प्रशासन के द्वारा नियमानुसार अवैध अतिक्रमणों को हटाए जाने हेतु सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी पक्षों से जिले में शांति-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग समिति की जांच में सहयोग करें।
No comments:
Post a Comment