सत्संग में मची भदगड में मरने वालों की संख्या हुई 116,कई लोग घायल,हादसे की जांच के लिए हाई कमेटी गठित
![]() |
देहरादून।।उत्तरप्रदेश के हाथरस में एक सत्संग मची भगदड़ में 116 लोगों की मौत हो गई है. हाथरस सत्संग कार्यक्रम में भगदड़ में मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।भगदड़ सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में भीड़ बेकाबू हो गई और 116 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि कई घायल हुए है।दुःखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुख जताया और कहा कि भगदड़ में लोगों की मौत दुखद है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दूरभाष पर बातचीत की और घटना की पूरी जानकारी ली और पीड़ितों की हर संभव मदद करने को कहा साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है और हादसे की जांच के लिए एक हाई कमेटी का गठन किया है।वहीं योगी आदित्यनाथ कल बुधवार को घटनास्थल पर जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।हाथरस हादसे के बाद अब केस दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।बताया जा रहा है कि सत्संग में कुल 40 पुलिसकर्मी तैनात थे। इसके अलावा बाबा के सेवादार भी व्यवस्था में लगे हुए थे।बताते चले कि भोले बाबा नारायण साकार हरि के सत्संग कार्यक्रम में एक लाख से भी अधिक लोग शामिल हुए थे।बाबा को प्रशासन की ओर से सभा का आयोजन करने की मंजूरी मिल गई थी।लेकिन बहुत कम लोगों की अनुमति मिली थी बताया जा रहा है कि अलग-अलग राज्यों से लोग सत्संग में शामिल हुए थे।
स्वयंभू संत भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि बाबा खुद को लेकर कई दावे करते हैं। बाबा, कासगंज के पटियाली गांव के रहने वाले हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस में 18 साल की नौकरी के बाद पुलिस की नोकरी छोड़ दी और सत्संग कार्यक्रम करने लगे मंगलवार को भी सिकंदरा राऊ के फुलरई गांव में स्वयंभू संत भोले बाबा का प्रवचन चल रहा था। कई राज्यों के हजारों लोग इसमें पहुंचे थेI सत्संग खत्म हुआ तो भीषण उमस और गर्मी से बेहाल लोग वहां से जाने लगे। निकलने की जल्दी में भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे को धक्का देते हुए आगे निकलने लगेIऔर हादसा हो गई जिसमें 116 लोगों अपनी जान गंवा दी और कई लोग घायल हो गए
No comments:
Post a Comment