uttarkashi-अंग्रेजी शराब की दुकान को हटाने के लिए सड़कों पर उतरे ग्रामीण,किया धरना प्रदर्शन,आबकारी विभाग ओर प्रशासन को दी चेतावनी
उत्तरकाशी।।जनपद के चिन्यालीसौड़ तहसील के अंतर्गत बड़ेथी में खोली गई नई अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में बड़ेथी गांव की महिलाएं ,युवा ,बुजुर्ग सड़कों पर उतर आए है और अंग्रेजी शराब की दुकान को हटाने की मांग कर रहे हैं दरअसल क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बड़ेथी में खोली गई नई अंग्रेजी शराब की दुकान का संचालन चिन्यालीसौड़ अंग्रेजी शराब की दुकान से हो रहा है।और यहां पर उप अंग्रेजी शराब की दुकान खोली गई।जिसको बन्द किया जाए।इससे बड़ेथी का माहौल खराब हो रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि हम बड़ेथी में बिल्कुल भी अंग्रेजी शराब की दुकान नहीं खोलने देंगे पूर्व में 19 अप्रैल को गांव की महिलाओं ने जिला प्रशासन और आबकारी विभाग को अल्टीमेट दिया था।कि तत्काल अंग्रेजी शराब की दुकान को यहां से हटा दिया जाए लेकिन बावजूद इसके अंग्रेजी शराब की दुकान अभी भी संचालित हो रही है इसके विरोध में आज बड़ी संख्या में बड़ेथी गांव की महिलाएं ,युवा बुजुर्गों ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे धरना प्रदर्शन किया इतना ही नहीं ग्रामीण महिलाओं ने शराब की बोतलें अपने समीप रखकर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के अंदर शराब की दुकान नहीं हटाई जाती है तो सभी ग्रामीण उग्र प्रदर्शन,चक्का जाम करेंगे।
No comments:
Post a Comment