उत्तरकाशी-चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, डीएम और एसपी ने यमुनोत्री यात्रा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, March 29, 2024

उत्तरकाशी-चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, डीएम और एसपी ने यमुनोत्री यात्रा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण


उत्तरकाशी-चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, डीएम और एसपी ने यमुनोत्री यात्रा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण



उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी जनपद में यमुनोत्री और गंगोत्री की यात्रा आगामी मई माह से शुरू होनी है इसी के चलते जिला प्रशासन चारधाम यात्रा  व्यवस्था की तैयारियों में जुट गया है जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने यमुनोत्री धाम सहित यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ावों पर यात्रा प्रबंधन व तीर्थयात्रियों की सुविधा को लेकर स्वीकृत कार्यो को समय से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को देते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाय। जिलाधिकारी ने जानकीचट्टी में प्रस्तावित ट्रेवलर्स रेस्टिंग फैसिलिटी तथा खरसाली में यमुनोत्री रोपवे निर्माण की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को जल्द जमीन पर उतारने के लिए संबंधित विभागों को तेजी से कार्रवाई पूरी करने और राजमार्ग की भूस्खलन प्रभावित व संकरे हिस्सों में वाहनों की आवाजाही को सुरक्षित व सुचारू बनाए रखने के उपाय सुनिश्चित करने की भी हिदायत दी।





चारधाम यात्रा की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के साथ यमुनोत्री मार्ग तथा प्रमुख यात्रा पड़ावों का निरीक्षण किया। बड़कोट में दोबाटा के निकट स्थापित यात्री पंजीकरण एवं जांच केंद्र का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस केन्द्र पर यात्रियों और केंद्र पर तैनात कार्मिकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने इस केन्द्र के अस्थाई भवन पर फ्लोरिंग और सीलिंग का कार्य कराने के निर्देश देते हुए  कहा कि यहां पर यात्रियों के लिए पेयजल और अतिरिक्त टॉयलेट्स की व्यवस्था हेतु भी योजना प्रस्तुत की जाए। रानाचट्टी का नरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर जाम की समस्या को दूर करने के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश कर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की योजना प्रस्तुत करने को कहा।इस मौके पर उप जिलाधिकारी बडकोट मुकेश रमोला भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

1235