uttarkashiभारी बर्फबारी के बाद केदारकांठा में बड़ी संख्या में आ रहे ट्रैक्टर और पर्यटक स्थानीय कारोबारियों के खिले चेहरे - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, February 12, 2024

uttarkashiभारी बर्फबारी के बाद केदारकांठा में बड़ी संख्या में आ रहे ट्रैक्टर और पर्यटक स्थानीय कारोबारियों के खिले चेहरे

uttarkashiभारी बर्फबारी के बाद केदारकांठा में बड़ी संख्या में आ रहे  ट्रैक्टर और पर्यटक स्थानीय कारोबारियों के खिले चेहरे





उत्तरकाशी।।उत्तराखंड राज्य सहित सम्पूर्ण देश में विंटर ट्रेको का राजा केदारकांठा ट्रेक कहलाता है।यह ट्रैक उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जनपद के मोरी ब्लॉक के, सांकरी सौड गांव में आता है। यह विश्वविख्यात पर्यटन स्थल गोविन्द वन्य जीव बिहार राष्टीय पार्क के क्षेत्र में मौजूद है।वर्तमान समय मे यहां पर हजारों की संख्या में टूरिस्ट पहुंच चुके हैं।।इस साल बर्फबारी थोड़ा देर से हुई क्योंकि यहां हमेशा नवंबर माह से बर्फवारी शुरू हो जाती है और यह ट्रैक पूरे साल भर में पर्यटकों की पहली पसंद बना रहता है।और पर्यटकों से गुलजार रहता है। इस ट्रेक की बात करे तो इसका महत्व साहसिक पर्यटन के साथ साथ आध्यात्मिक भी है । केदारकांठा का नाम भी इसी कारण से पड़ा है। कहा जाता है कि केदारनाथ जाने से पहले भगवान शिव शंकर जी यहां तप करने आए थे पर केदारकांठा चोटी के आसपास कई गांव होने के कारण उनकी तपस्या में बाधा आ रही थी, कहा जाता है कि तब शिव शंकर जी यहां से सीधे केदारनाथ धाम चले गए। 





केदारकांठा ट्रैक पहले दिन सांकरी से शुरू होकर जुड़ा का तालाब, दूसरे दिन तालखेत्रा बेस कैंप, और तीसरे दिन केदारकांठा टॉप करके अर गांव कैंप पहुंचा जाता है और अगले दिन वापस सांकरी पहुंचते हैं। इस साल बर्फबारी फरवरी माह में हुई और काफी अच्छी मात्रा में हुई जो पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों और स्थानीय होम स्टे और होटल कारोबारियों के लिए वरदान साबित हुई। इस वर्ष हुई भारी बर्फवारी के बाद सबसे पहले हिमालय हैकर्स की टीम ने केदारकांठा (12500 फीट ) ऊंचाई की चोटी पर अपना हिमालय हॉकर्स ग्रुप ने तिरंगा झंडा फहराया।जो अपने आप में एक रिकॉर्ड रहा है क्योंकि 5-6 फिट बर्फ में रास्ता खोलना किसी चुनौती से कम नहीं था। जब कोई कम्पनी अपने ग्रुप को केदार कांठा ट्रैक पर नहीं ले जा पा रही थी।तो ऐसे में लोकल कम्पनी हिमालय हैकर्स यह कर दिखाया। ग्रुप में 25 टूरिस्ट 7 गाइड शामिल थे।जिसमे ट्रेकर में  रोनित राज,अभिषेक मेहता,अजयकुमार,हर्षित,रेशमी,गामी विशाल,मोमिना बेगम आदि गाइड में हिमालय हैकर्स सचिव चेन सिंह रावत,कमलेश रावत,अर्जुन राणा,धनेश राणा,आलोक ,सुरेश नौटियाल, जगेंद्र आदि शामिल थे पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने इस ट्रैक में खूब लुफ्त उठाया और जीवन में सबसे ज्यादा आनंद इसी ट्रेक पर किया केदारकांठा ट्रेक पर मिलने वाले सुन्दर बर्फ से ढके पेड़ और पहाड़।और सबसे सुंदर यादगार लम्हा सनराइज (उगते सूरज) के दर्शन किये तथा पहाड़ी गीतों पर पर्यटक और ट्रैकर खूब झूमते नजर आए।स्थानीय लोगों ने विभिन्न राज्यों से आये ट्रेकरों का पहाड़ी पहनावे ,और फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।





No comments:

Post a Comment

1235