uttarkashi-घर से लापता हुए दो नाबालिग किशोरों को पुलिस ने मसूरी से किया बरामद
उत्तरकाशी।।।जनपद मुख्यालय में गत 13 दिसम्बर को डोभाल गांव मोरी निवासी आशा देवी जो हॉल में लदाड़ी, उत्तरकाशी में किराये के मकान पर रहती है के द्वारा थाना कोतवाली उत्तरकाशी में अपने पुत्र व उसके दोस्त का दि० 08.12.2023 को गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिस पर पुलिस द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी में 78/23 धारा 365 भारतीय दंड संहिता अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया । मामला नाबालिग किशोरों से जुडा हुआ होने के कारण मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा सी0ओ0 उत्तरकाशी को उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही व किशोरों को तलाश करने के निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार ने इस मामले में लगातार सक्रिय रहकर उनके द्वारा SHO कोतवाली के नेतृत्व में मामले में एक पुलिस टीम गठित की गयी, पुलिस टीम द्वारा किशोरों की तलाश पिछले 15 दिन से लगातार की जा रही थी।लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी दोनों नाबालिग किशोर देहरादून व आईडीपीएल ऋषिकेश के आस-पास लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने व जानकारियां जुटाने के बाद 28 दिसम्बर को पुलिस टीम को इस मामले में सफलता मिली, पुलिस ने दोनों नाबालिगों को मसूरी से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।पुलिस अधीक्षक अर्पणयदुवंशी ने दोनों नाबालिग किशोरों को बरामद करने वाली टीम को नगद 2500 रुपये देने की घोषणा की
No comments:
Post a Comment