uttarkashi-सांसद ने जिला विकास समन्वय एवं दिशा-निगरानी समिति की ली बैठक, जनपद में खराब सड़कों को लेकर सांसद ने जताई नाराजगी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, November 6, 2023

uttarkashi-सांसद ने जिला विकास समन्वय एवं दिशा-निगरानी समिति की ली बैठक, जनपद में खराब सड़कों को लेकर सांसद ने जताई नाराजगी

uttarkashi-सांसद ने जिला विकास  समन्वय एवं दिशा-निगरानी समिति की ली बैठक, जनपद में खराब सड़कों  को लेकर सांसद ने जताई नाराजगी





उत्तरकाशी ।।जिला कलेक्ट्रेट सभागार में टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने जिला विकास समन्वय एवं दिशा निगरानी समिति की बैठक ली बैठक में गंगोत्री विधायक सुरेश चोहान और पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, सहित जनपद के अन्य जनप्रतिनिधि जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे दिशा निगरानी समिति की बैठक में सबसे ज्यादा शिकायत जनपद की सड़कों को लेकर पीएमजीएसवाई,लोकनिर्माण और बीआरओ विभाग की रही , जिस पर टिहरी सांसद माला राज्यालक्ष्मी शाह ने बैठक में अधिकारियों पर नाराजगी ब्यक्त की टिहरी सांसद ने कहा कि दिशा की प्रत्येक बैठक में सबसे ज्यादा शिकायत सड़कों को लेकर पीएमजीएसवाई विभाग की रहती है साथ ही इस समय वर्तमान में जनपद में बीआरओ द्वारा बनाई जा रही ऑल वेदर सड़क की स्थिति भी कई जगहों पर खराब है टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने सड़कों को लेकर सभी संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए कि जल्द से जल्द जनपद की सभी खराब सड़के ठीक करवाई जाए और सभी सड़के गड्ढा मुक्त हो। टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी  ने बीआरओ के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऑल वेदर निर्माण के तहत जहां पर सड़क खराब है उसको जल्द से जल्द ठीक करवाएं क्योंकि उत्तरकाशी चार धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है।खराब सड़क होने के कारण चार धाम यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को घण्टों जाम का सामना करना पड़ता है। और दुर्घटना का भी भय बना हुआ रहता है। 




बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र सिंह कोहली, गंगोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष हरीश सेमवाल ,नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ,मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, पूर्व अनुसूचित जाति राष्ट्रीय सदस्य स्वराज विद्वान, सहित तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

1235