उत्तरकाशी-गंगोत्री नेशनल पार्क की पहाड़ियों पर लगी भीषण आग, चारों और धुंवे का गुब्बार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Saturday, November 4, 2023

उत्तरकाशी-गंगोत्री नेशनल पार्क की पहाड़ियों पर लगी भीषण आग, चारों और धुंवे का गुब्बार

उत्तरकाशी-गंगोत्री नेशनल पार्क की पहाड़ियों पर लगी भीषण आग, चारों और धुंवे का गुब्बार





उत्तरकाशी।। गंगोत्री नेशनल पार्क कंखू बैरियर के ऊपरी पहाड़ियों में आज अचानक भीषण आग लग गई आग  इतनी भीषण  थी कि गंगोत्री धाम से आग  से निकले धुंवे  का गुब्बार साफ  दिखाई दे रहा था वही लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र इकोसेंस्टिव जॉन और समुद्रतल से 3200 मीटर की ऊंचाई पर है और इस पहाड़ी पर वनस्पति या पेड़ पौधे  बहुत कम मात्रा पाए जाते है।और यहां  यहां पर जाना भी काफी दुर्लभ है। वही आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि गंगोत्री नेशनल पार्क विभाग से  जानकारी ली जा रही है कि आखिर यह आग इतनी बड़ी मात्रा में कैसे लग गई। फिलहाल गंगोत्री नेशनल पार्क विभाग के  रेंज अधिकारी प्रताप पंवार का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग कैसी लगी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।




No comments:

Post a Comment