uttarkashi-कैबिनेट मंत्री ने सिंगोट गांव में मत्स्य पालन केंद्र का किया निरीक्षण, मत्स्य पालन से गांव के 15 से 20 लोगों को मिल रहा रोजगार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, October 31, 2023

uttarkashi-कैबिनेट मंत्री ने सिंगोट गांव में मत्स्य पालन केंद्र का किया निरीक्षण, मत्स्य पालन से गांव के 15 से 20 लोगों को मिल रहा रोजगार

uttarkashi-कैबिनेट मंत्री ने सिंगोट गांव में मत्स्य पालन केंद्र का किया निरीक्षण, मत्स्य पालन से गांव के  15 से 20 लोगों को मिल रहा रोजगार




उत्तरकाशी।।जनपद के तीन दिवसीय दौरे पर आए उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अंतिम दिन डुंडा ब्लॉक के सिंगोट गांव में ढाई किलोमीटर की पैदल दूर तय कर पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने सौरभ बहुगुणा का भव्य स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री के साथ गंगोत्री विधायक सुरेश चोहान और भाजपा के जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा  भी मौजूद रहे वही गांव में मत्स्य पालन कर रहे तो युवा नीरज और विनय कालूड़ा के द्वारा बनाए गए मत्स्य उत्पादन केंद्र का मंत्री सौरभ बहुगुणा ने निरीक्षण किया और दोनों युवाओं को बधाई दी। साथ ही कहा कि ये दोनों युवा अपने साथ अन्य गांव के 15 से 20 लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। इस अवसर पर मंत्री ने लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने कल कैबिनेट में पहली बार उत्तराखंड में मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना लॉन्च की है इस योजना के माध्यम से अब महिलाएं भी मत्स्य पालन से जुड़ सकेगी। साथ ही पहले हम लोग ट्राउट फिश के बच्चे डेनमार्क या जम्मू कश्मीर से खरीदते थे।लेकिन मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना से उत्तराखंड के लोगों को ₹200000 का अनुदान देकर लोगों को प्रेरित करेंगे कि लोग यहीं पर ट्राउट उगाए। ताकि उत्तराखंड सरकार यहां की मातृ शक्ति और युवाओं से ट्राउट के बीज खरीदेंगे ताकि यहां के युवाओं और मातृशक्ति को रोजगार मिले।




सिंगोट गांव जनपद मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर है। बताते चलें कि नीरज और विनय कलूड़ा के पिता पहले मत्स्य पालन करते थे लेकिन कोरोना कल में इनका निधन हो गया उसके बाद उनके दोनों बेटे नीरज और विनय कालूडा मत्स्य पालन का उत्पादन कर रहे हैं यहां तक कि ट्राउट फिश का बीज भी तैयार कर रहे हैं और उनके द्वारा तैयार की गए ट्राउट बीज उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भेजे जा रहे हैं। मत्स्य उत्पादन कर रहे विनय कलूड़ा बताते हैं कि हम लोग प्रतिवर्ष 15 से 20 कुंतल ट्राउट फिश का उत्पादन करते हैं जिससे हमें प्रतिवर्ष 6 लाख का मुनाफा होता है और हमारे साथ गांव के 15 से 20 लोगों को भी रोजगार मिल रहा है भविष्य में हम लोग इस मत्स्य उत्पादन को और अधिक बढाने का प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर अध्यक्ष सहकारी बैंक  अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ,भाजपा नेता विजयपाल  मख्लोगा ,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ बी ड़ी ढोढ़ियाल, सहायक मत्स्य निदेशक यूपी सिंह, सहायक निदेशक डेयरी विकास पीयूष आर्य आदि भाजपा कार्यकर्ता और अधिकारी मौजूद रहे







No comments:

Post a Comment

1235