uttarkashi-उपराष्ट्रपति ने गंगोत्री धाम में राष्ट्र की एकता, अखंडता और शांति के लिए की पूजा अर्चना - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, October 26, 2023

uttarkashi-उपराष्ट्रपति ने गंगोत्री धाम में राष्ट्र की एकता, अखंडता और शांति के लिए की पूजा अर्चना

uttarkashi-उपराष्ट्रपति ने गंगोत्री धाम में राष्ट्र की एकता, अखंडता और शांति के लिए की पूजा अर्चना





उत्तरकाशी।। विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में आज देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सपरिवार दर्शन के लिए पहुंचे। उपराष्ट्रपति के साथ उत्तराखंड के राज्यपाल भी मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति ने गंगोत्री धाम में राष्ट्र की एकता, अखंडता और शांति के लिए पूजा अर्चना की। करीब 37 मिनट गंगोत्री धाम में बिताने के बाद उपराष्ट्रपति हर्षिल स्थित आर्मी हेलीपैड के लिए प्रस्थान हुए। उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दोपहर एक बजे हर्षिल स्थित आर्मी हेलीपैड पहुंचे यहां पर प्रशासनिक अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट के बाद बाय कार ठीक 2 बजकर 18 मिनट पर गंगोत्री धाम मन्दिर परिसर पहुंचे। इसके बाद धाम परिसर स्थित विश्राम कक्ष में पांच मिनट का अल्प विश्राम किया तथा तीर्थपुरोहितों से मुलाकात कर गंगोत्री के इतिहास के बारे में चर्चा की। विश्राम कक्ष से बाहर आने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपनी धर्मपत्नी डॉ सुदेश धनखड़ संग गंगा घाट पर गंगा पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। घाट से सीधे मंदिर परिसर पहुंचकर मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की। तीर्थपुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा संपन्न करवाई। पूजा संपन्न होने के बाद देश के उपराष्ट्रपति नेतीर्थपुरोहितो से राष्ट्र की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। पूजा में तीर्थपुरोहितों ने देश की उन्नति और खुशहाली और शांति की कामना की। विधिवत पूजा अर्चना के बाद गंगोत्री धाम परिसर में तीर्थपुरोहितों से संक्षिप्त मुलाकात कर हर्षिल स्थित आर्मी हेलीपैड के लिए रवाना हुए। 





No comments:

Post a Comment

1235