uttarkashi-अतिक्रमण हटाओ के विरोध में व्यापारियों ने फूंका राज्य सरकार का पुतला, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, September 1, 2023

uttarkashi-अतिक्रमण हटाओ के विरोध में व्यापारियों ने फूंका राज्य सरकार का पुतला, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन


uttarkashi-अतिक्रमण हटाओ के विरोध में व्यापारियों ने फूंका राज्य सरकार का पुतला, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन




उत्तरकाशी।।जनपद मुख्यालय में आज   प्रदेशभर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों  में खासा आक्रोश दिखा । उत्तरकाशी में व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर आपदाग्रस्त क्षेत्र में उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बस अड्डे पर राज्य सरकार का पुतला फूंका और  जुलूस निकला  तथा नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा लोगों का कहना है कि की हम  हाईकोर्ट के आदेशों का स्वागत करते हैं अतिक्रमण हटाना चाहिए लेकिन जिस प्रकार से अतिक्रमण के नाम पर अपनी रोजी-रोटी चलने वाले व्यापारियों और स्थानीय लोगों  को परेशान किया जा रहा है। यह न्यायिक उचित नहीं है। लोग 40- 50 सालों से अपना व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं लेकिन आज अतिक्रमण के नाम पर लोगों की रोजी-रोटी छीनी जा रही है ठीक है जितना राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य मार्ग के लिए स्थान चाहिए वह लेना जरूरी है लेकिन जो लोग बरसों से उस स्थान पर अपना व्यवसाय कर रहे हैं उनको उसका मुआवजा भी मिलना चाहिए।



प्रदर्शन कर रहे  व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों का कहना है कि उत्तरकाशी जनपद आपदा ग्रस्त क्षेत्र है यहां पर लोगों ने बाढ़ ,भूकंप जैसी त्रासदी झेली है इसलिए राज्य सरकार को देहरादून मलिन बस्ती की तर्ज पर अध्यादेश लाना चाहिए साथ ही लोगों का कहना है कि आज सिर्फ पुतला दहन और ज्ञापन देने का कार्यक्रम था यदि राज्य सरकार इस मामले पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं करती हैं तो आगे उग्र आंदोलन होगा। इस अवसर पर जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष बडोनी, महामंत्री अजय प्रकाश बडोला, गजेंद्र सिंह पंवार, ओमप्रकाश भट्ट, शैलेंद्र सिंह मटूड़ा, देवेंद्र गोदियाल, वीरेंद्र कुमार बत्रा, नरेश कुमार शर्मा, आशुतोष बधानी, रमेश चंदोक आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

1235