uttarkashi-जनपद में देर रात्रि से तेज बारिश का सिलसिला जारी,सुरक्षा दीवार टूटने से 4 परिवारों के आवासीय मकान खतरे की जद में
उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)जनपद में देर रात्रि से तेज बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं बारिश होने से नदी नाले उफान पर है साथ ही गंगोत्री, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित लिंक मोटर मार्ग के खुलने और बंद होने का सिलसिला भी जारी है। जनपद में तेज बारिश से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बन्दरकोट के पास और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ओरछा बैंड के पास बंद हो गया था जिसे अब सुचारू कर दिया गया है।जनपद मुख्यालय नगर पालिका वार्ड नंबर 7 ज्ञानसू में रात्रि को हुई तेज से राकेश लाल के मकान सहित 4 आवासीय मकानों की सुरक्षा दीवाल टूटने के कारण चार आवसीय मकान खतरे की जद में है मकान में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई है वही मकान में रहने वालों का कहना है कि यदि सुरक्षा नहीं की गई तो मकान क्षतिग्रस्त हो सकते हैं मकान में रहने वाले लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
बताते चलें की मौसम विभाग ने 26 जून तक जनपद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है मौसम विभाग की चेतावनी सच साबित हुई देर रात्रि को तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हुई जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने आपदा प्रबंधन सहित सभी संबंधित विभागों को मौसम विभाग की चेतावनी के चलते अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए।
No comments:
Post a Comment