uttarkashi--कूड़े की बदबू से आम लोग परेशान अब कूड़े में लगी आग - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, February 27, 2023

uttarkashi--कूड़े की बदबू से आम लोग परेशान अब कूड़े में लगी आग


uttarkashi--कूड़े की बदबू से आम लोग परेशान अब कूड़े में लगी आग 




उत्तरकाशी।। जिला मुख्यालय के प्रवेश द्वार ताँबा खानी सुरंग के पास नगर पालिका द्वारा अस्थाई डंप किए जा रहे कूड़े में आग लग गई आग का धुआं चारों ओर फैलना शुरू हो गया। जिससे आसपास का बात होगा और दूषित हो रहा है पहले आसपास के लोग कूड़े की बदबू से परेशान थे और अब कूड़े में लगी आग के कारण लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है वही लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन और नगर पालिका की बड़ी लापरवाही के कारण गंगा नदी के ऊपर शहर का सारा कूड़ा डंप किया जा रहा है और रात्रि को कूड़े में आग लगाई जा रही है जिससे आसपास का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। वहीं  वहीं कूड़े की निगरानी कर रहे लोगों के द्वारा बेतुका बयान दिया जा रहा है कि यह आग पिछले साल लगाई गई थी जो अब सुलग रही है।




No comments:

Post a Comment

1235