उत्तरकाशी- जनपद के 64 वें स्थापना दिवस पर पांच दिवसीय विकास एवं सांस्कृतिक मेले का हुआ शुभारंभ, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कचडू देवता और मां रेणुका देवी की डोली के सानिध्य में रिबन काटकर मेले उद्घाटन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, February 24, 2023

उत्तरकाशी- जनपद के 64 वें स्थापना दिवस पर पांच दिवसीय विकास एवं सांस्कृतिक मेले का हुआ शुभारंभ, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कचडू देवता और मां रेणुका देवी की डोली के सानिध्य में रिबन काटकर मेले उद्घाटन

उत्तरकाशी- जनपद के 64 वें स्थापना दिवस पर पांच दिवसीय विकास एवं सांस्कृतिक मेले का हुआ शुभारंभ, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कचडू देवता और मां रेणुका देवी की डोली के सानिध्य में  रिबन काटकर मेले उद्घाटन




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद के 64 वें  स्थापना दिवस के अवसर पर देवीधार डुंडा स्थित रेणुका देवी मंदिर परिसर में पांच दिवसीय विकास एवं सांस्कृतिक मेले का शुभारंभ टिहरी सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह ने रिवन काटकर किया। इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान भी उपस्थित रहे। पांच दिवसीय विकास एवं सांस्कृतिक मेले का शुभारंभ शुक्रवार को मां रेणुका देवी व कचडू देवता की डोली के सानिध्य में हुआ। मेला परिसर में सरकारी विभागों के द्वारा विभागीय स्टॉल स्थापित कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। सूचना विभाग द्वारा सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका एवं नव वर्ष के कलेंडर मेलार्थियों को वितरित किए। 



मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती शाह ने अपने सम्बोधन में जिले की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विकास एवं सांस्कृतिक मेले की जनपदवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मेलों का सांस्कृतिक महत्व रहा है, जहां मेले लोगों को जोड़ते है। वहीं मेले में लोग अपने सुख दुःख को भी आपस में साझा करते है। उन्होंने कहा कि पारम्परिक मेलो को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। तथा विकास के क्षेत्र में भी यह जिला निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है।



गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने जिले की 64वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपदवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पारम्परिक मेले हमारी पहचान है। साथ ही सीमांत जिला उत्तरकाशी विकास के क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रकिया है इसलिए अभी भी बहुत कुछ औऱ करने की आवश्यकता है। विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर दूर-दराज के गांव को सड़क से जोड़ना है। यही कारण है कि आज सीमांत जनपद के सुदरवर्ती गांव पिलंग एवं अगोड़ा सड़क से जुड़ पाएं है।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, सीडीओ गौरव कुमार, एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, एसडीएम मीनाक्षी पटवाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी चेतना अरोड़ा, पूर्व ब्लाक प्रमुख कनकपाल परमार,गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट, मेला समिति के अध्यक्ष राजदीप परमार,महेंद्र पाल परमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं जनता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

1235