uttarkashi-चार धाम यात्रा में यात्रियों की सीमित संख्या और ऑनलाइन पंजीकरण के विरोध में होटल व्यवसायियों ने जिला कलेक्ट्रेट गेट के सम्मुख किया प्रदर्शन,पर्यटन मंत्री का फूंका पुतला - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, February 25, 2023

uttarkashi-चार धाम यात्रा में यात्रियों की सीमित संख्या और ऑनलाइन पंजीकरण के विरोध में होटल व्यवसायियों ने जिला कलेक्ट्रेट गेट के सम्मुख किया प्रदर्शन,पर्यटन मंत्री का फूंका पुतला


uttarkashi-चार धाम यात्रा में यात्रियों की सीमित संख्या और ऑनलाइन पंजीकरण के विरोध में होटल व्यवसायियों ने जिला कलेक्ट्रेट गेट के सम्मुख किया प्रदर्शन,पर्यटन मंत्री का फूंका पुतला





उत्तरकाशी।।जनपद मुख्यालय में होटल व्यवसायियों ने चार धाम यात्रा में यात्रियों की सीमित संख्या और ऑनलाइन पंजीकरण के विरोध में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की शव यात्रा निकाली और जिला कलेक्ट्रेट गेट के सामने जमकर प्रदर्शन कर पर्यटन मंत्री का पुतला फूंका । दरअसल होटल व्यवसायियों का कहना है कि उत्तराखंड सरकार ने आगामी अप्रैल माह से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के लिए यात्रियों की संख्या सीमित कर दी है और साथ ही इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बाध्यता की है। जोकि गलत है।उत्तराखंड में ही नैनीताल ,हरिद्वार ,मसूरी आदि पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की संख्या पर कोई पाबंदी नहीं है। और चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड सरकार ने सीमित संख्या की है। इसी के विरोध में आज उत्तरकाशी में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की शव यात्रा निकाली गई और पुतला फूंका साथ ही सभी होटल व्यवसायियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन भेजा होटल व्यवसायियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि यात्रियों की सीमित संख्या और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था को समाप्त नहीं किया जाता तो आगामी 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा में सभी होटल व्यवसाई अपने अपने होटलों को बंद रखेंगे। और यात्रियों की व्यवस्था सरकार को स्वयं करनी पड़ेगी। प्रदर्शन में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा ,माधव प्रसाद जोशी, अजय पुरी, दिनेश भट्ट,संजय सिंह पंवार, अंकित उप्पल, आदि होटल व्यवसाई मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment

1235