उत्तरकाशी-राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में कांग्रेस पार्टी ने फूंका राज्य सरकार का पुतला,सीबीआई जांच की उठाई मांग
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद मुख्यालय हनुमान चौक में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और बेरोजगार युवाओं ने राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में राज्य सरकार का पुतला फूंका और जमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनीष राणा का कहना है कि प्रदेश के युवा बेरोजगार लगातार राज्य सरकार से मांग कर रहे थे। कि पूर्व में जो भर्ती घोटाले हुए है उनकी सीबीआई जांच की जाए लेकिन राज्य सरकार ने ऐसा नहीं किया और आज नतीजा यह निकला कि कुछ रोज पूर्व हुई लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्व उप निरीक्षक ( पटवारी) भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया। राज्य सरकार लगातार बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसलिए आज तमाम आक्रोशित बेरोजगार युवा और कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार का पुतला फूंका है और राज्य सरकार से मांग की है कि सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की जाए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस मनीष राणा , अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष मनोज मिनान , सभासद अजीत गुसाईं , वरिष्ठ कांग्रेसी महेश भट्ट , सुरेश , समाज सेवक अमरीकन पूरी , युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुधीश पंवार , श्रीमति राखी राणा , महासंघ अध्यक्ष देवराज बिष्ट ,छात्र संघ अध्यक्ष यशवर्धन कोहली , छात्र संघ महासचिव सचिन पडियार ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपेंद्र कोहली , विष्णु पाल रमोला, बलवीर चौहान, मुकेश रावत , सूरज रावत , युवा कांग्रेस गौरव उनियाल , ऋषभ चौहान, भगवान चंद , विश्वास रावत , उपतिस्स , सतेंद्र राज आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment