उत्तरकाशी- भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्य सचिव से की मुलाकात - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, January 12, 2023

उत्तरकाशी- भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्य सचिव से की मुलाकात

उत्तरकाशी- भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्य सचिव से की मुलाकात



उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत और भाजपा नेता जगमोहन रावत ने भटवाड़ी सीमांत ब्लॉक की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्य सचिव से मुलाकात की   मुख्य सचिव पूर्व में बतौर पर्यटन सचिव के रूप में उत्तराखंड  रह चुके है औरउनके द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में  तमाम गतिविधियां बढ़ाई गई थीं। इसका स्मरण ब्लाक प्रमुख विनीता रावत ने मुख्य सचिव को दिलाया  जिसमे मुख्य तौर पर विश्व प्रसिद्ध दयारा पर्यटन एवं रोपवे महायोजना, एवं पर्यटन क्षेत्र में अन्य पर्यटक स्थल विकसित करने हेतु, पूर्व में हमारे गांव में स्वीकृत लघु जल विद्युत परियोजना के तर्ज पर जो अन्य छोटे-छोटे लघुजलविद्युत परियोजनाओं की स्वीकृती मिली थी विनीता रावत ने कहा की इसके लिए हम सभी लोग मुख्य सचिव की आभारी हैं जिससे राज्य सरकार के विद्युत उत्पादन के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मुहैया होगा,  उत्तरकाशी गंगोत्री की लाइफ लाइन मानी जाने वाली उत्तरकाशी से गंगोत्री तक ऑल वेदर सड़क,ईको सेंसिटिव जॉन के अंतर्गत आने वाली सड़कों का निर्माण इत्यादि  पर मुख्य सचिव से विस्तार पूर्वक चर्चा की ।



साथ ही  ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने क क्षेत्र की मुख्य समस्याओं पर  मुख्य सचिव का ध्यान आकर्षित किया जिसमे क्षतिग्रस्त तहसील भवन का पुनर्निमाण तथा भटवाड़ी के शिक्षित बेरोजगारों को होमस्टे जैसे स्वरोजगार स्थापित करने हेतु भूमि 143 की प्रक्रिया को लागू एवं सरलीकरण, केंद्रीय  विद्यालय की लंबित पत्रावली को अग्रसर करने, सीमांत क्षेत्र हर्षिल में बेहतर शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु इंटर कॉलेज हर्षिल को अटल उत्कृष्ठ विद्यालय में चयन करने जैसे अन्य तमाम शिक्षा और रोजगार से जुड़े मुद्दों के साथ ही आपदा क्षेत्र को देखते हुए भटवाड़ी में लंबित  हेलीपैड पत्रावली एवं पर्यटन विभाग की चयनित भूमि में जनता/यात्री निवास एवं अन्य कई मुद्दे सामने रखे जिसपर  मुख्य सचिव  के द्वारा सभी जनहित के बिंदुओं पर पूर्ण भरोसा दिया साथ ही यह भी भरोसा दिलाया कि मैं शीघ सभी संबंधित सचिवों से इसमें वार्ता करूंगा एवं सकारात्मक  कार्यवाही  का आश्वासन दिया

No comments:

Post a Comment

1235