उत्तरकाशी-अवैध स्मैक के साथ पुलिस ने पूर्व कनिष्ठ अभियंता को किया गिरफ्तार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, December 30, 2022

उत्तरकाशी-अवैध स्मैक के साथ पुलिस ने पूर्व कनिष्ठ अभियंता को किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी-अवैध स्मैक के साथ पुलिस ने पूर्व कनिष्ठ अभियंता  को किया गिरफ्तार




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद में नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस अभियान जारी है  है। पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी का कहना है कि मुख्यमंत्री के मिशन Drugs Free Devbhoomi-2025  के अभियान के तहत  आज पुलिस एवं एसओजी  की संयुक्त टीम ने साल्ड बैण्ड के पास से भूपेन्द्र सिंह पंवार नाम के युवक को 15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली  में NDPS Act की धारा 8/21 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह स्वयं स्मेक प्रयोग करता है तथा उसने यह देहरादून में एक युवक से खरीदा है। वहीं अभियुक्त पर पूर्व में भी कोतवाली उत्तरकाशी एवं जनपद हरिद्वार की नगर कोतवाली में NDPS Act में एक-एक मुकदमा पंजीकृत है।अभियुक्त ने उत्तरांचल यूनिवर्सिटी देहरादून से B. Tech किया हुआ है तथा पूर्व में एग्रीकल्चर विभाग और पीएमजीएसवाई विभाग में संविदा में जेई के पद पर कार्यरत था।

अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।अग्रिम विधिक कार्यवाही गतिमान है।बरामद 15 ग्राम  स्मैक की कीमत करीब 1,50,000 रु0 बताई जा रही है



पुलिस टीम-

1-उ0नि0 राजेन्द्र पुजारा

2-हे0कानि0 चन्द्रमोहन नेगी

3-कानि0 संजय आर्य

4-एस0ओ0जी0 टीम उत्तरकाशी।


पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी द्वारा पुलिस टीम की सराहना करते हुए टीम को ₹ 2500 का पारितोषिक देने की घोषणा की गई

No comments:

Post a Comment

1235