उत्तरकाशी-लोक निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही, बिना वैकल्पिक मार्ग बनाएं मोटरमार्ग कर दिया क्षतिग्रस्त शीतकालीन यात्रा पर लगा ब्रेक - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, November 21, 2022

उत्तरकाशी-लोक निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही, बिना वैकल्पिक मार्ग बनाएं मोटरमार्ग कर दिया क्षतिग्रस्त शीतकालीन यात्रा पर लगा ब्रेक


उत्तरकाशी-लोक निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही, बिना वैकल्पिक मार्ग बनाएं मोटरमार्ग  कर दिया क्षतिग्रस्त शीतकालीन यात्रा पर लगा ब्रेक




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)उत्तराखंड सरकार एक ओर शीतकालीन चार धाम यात्रा को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है। तो दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी उत्तरकाशी मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा की शीतकालीन यात्रा पर पलीता लगाने का कार्य कर रहा है। माँ गंगा के पुजारी का कहना है कि लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी  द्वारा हर्षिल-मुखबा मोटर मार्ग पर पुल निर्माण के एवज में  बिना वैकल्पिक मार्ग बनाएं जानबूझकर  सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया, और लोक निर्माण विभाग और ठेकेदारों द्वारा सड़क क्षतिग्रस्त करने के बाद पिछले कुछ दिनों से कार्य भी बंद पड़ा है। जिससे मां गंगा के शीतकालीन यात्रा पर ब्रेक लग गया है। और विभिन्न राज्यों से शीतकालीन यात्रा पर आए श्रद्धालु मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा में मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से माँ गंगा  दर्शन  नहीं कर पा रहे हैं।और बिना दर्शन किए वापस लौट रहे हैं।




वहीं मां गंगा के पुजारी का कहना है की पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज शीतकालीन यात्रा के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं। ताकि शीतकालीन यात्रा ठीक प्रकार से चले तो वहीं दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी  शीतकालीन यात्रा पर पलीता लगाने का कार्य कर रहा है। लोक निर्माण विभाग को पहले वैकल्पिक मार्ग बनाना चाहिए था उसके बाद सड़क पर निर्माण कार्य करना चाहिए था।लेकिन विभाग द्वारा सड़क क्षतिग्रस्त करने से आवागमन पर ब्रेक लग गया है, वहीं ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से शीघ्र मोटरमार्ग  को दुरुस्त करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण भटवाड़ी का कहना है कि ग्रामीणों के द्वारा 12 नवंबर से मोटर मार्ग पर कार्य करने को कहा गया था साथ ही जिस स्थान पर कार्य हो रहा है वहां पर इतना ही स्पेस नहीं है कि मोटर मार्ग पर वैकल्पिक मार्ग दिया जाए।



No comments:

Post a Comment

1235