उत्तरकाशी-"नंवाण" कार्यक्रम का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ आगाज,अपनी संस्कृति और परम्पराओं से युवाओं को रूबरू करना "नंवाण" उद्देश्य
उत्तरकाशी।(ब्यूरो) संवदेना समूह की ओर से आयोजित दो दिवसीय नंवाण कार्यक्रम का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज हुआ। नांवाण कार्यक्रम में शहर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन हुई प्रतियोगिताओं के आधार पर नृत्य व गायन के लिए फाइनल प्रतिभागियों का चयन किया गया।
शनिवार को कलक्ट्रेट प्रेक्षागृह में नवांण कार्यक्रम का उद्घाटन।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया विधायक ने कहा कि नवांण कार्यक्रम गढ़वाल, जौनसारी व कुमाऊंनी संस्कृति के प्रचार-प्रसार व संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। संवदेना समूह की यह पहल अपनी संस्कृति के संरक्षण के लिए मील का पत्थर साबित होगी। संवेदना समूह के अध्यक्ष जयप्रकाश राणा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अपनी संस्कृति व परंपराओं से रूबरू कराना व उसके प्रति आकर्षित करना है। पहले दिन गायन व लोक नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। लोक गीत गायन में 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से श्रुति खंडूड़ी, स्वाति नौटियाल, रोहित एंड पार्टी, कोमल एंड पार्टी, मोहित भंडारी, आकाश सिंह व अजय हर्षवर्धन का चयन फाइनल के लिए किया गया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में 15 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से आशीष कोहली, नटराज ग्रुप, विश्वनाथ ग्रुप, अतुल भट्ट, नीलम राणा एवं साथी, गोस्वामी गणेश दत्त विद्यालय, नीतू राणा एवं साथी तथा विमलेश्वर महादेव ग्रुप का चयन फाइनल के लिए किया गया। फाइनल प्रतियोगिताएं रविवार को आयोजित की जाएंगी।
No comments:
Post a Comment