उत्तरकाशी-(ब्यूरो)Uksssc पेपर लीक के मुख्य आरोपी हाकम सिंह के रिजॉर्ट पर चलेगा धामी बुल्डोजर
उत्तरकाशी।। Uksssc परीक्षा में नकल माफिया का मुख्य आरोपी हाकम सिंह रावत के रिजॉर्ट में आज चल सकता है धामी बुलडोजर। हाकम सिंह रावत ने मोरी ब्लॉक के सांकरी जखोल में राजस्व और वन विभाग की भूमि पर अवैध तरीके से रिजॉर्ट बनाया है।अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व एवं भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ आज 25 सितंबर को तोड़ा जा सकता है हाकम सिंह का रिजॉर्ट।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अवैध तरीके से संचालित हो रहे हैं होटल, रिजॉर्ट और गेस्ट हाउसों पर तत्काल कार्रवाई अमल लाई जाए। इसी के चलते सबसे पहले जनपद में Uksssc भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी हाकम सिंह के मोरी जखोल सांकरी में स्थित अवैध रिजॉर्ट पर जिला प्रशासन बुलडोजर चलाने की तैयारी में है।
No comments:
Post a Comment