उत्तरकाशी-कूड़े की समस्या को लेकर आमरण अनशन का आज 9 वां दिन,अमेरिकन पूरी ने कहा जल्द समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो जल भी त्याग दूंगा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, July 9, 2022

उत्तरकाशी-कूड़े की समस्या को लेकर आमरण अनशन का आज 9 वां दिन,अमेरिकन पूरी ने कहा जल्द समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो जल भी त्याग दूंगा

उत्तरकाशी-कूड़े की समस्या को लेकर आमरण अनशन का आज 9 वां दिन,अमेरिकन पूरी ने कहा जल्द समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो जल भी त्याग दूंगा





उत्तरकाशी।।।  नगर पालिका द्वारा ताँबाखानी सुंरँग के पास अस्थाई रूप से कूड़ा डंप किया जा रहा है। जिससे नगर में काफी बदबू फेल रही है और महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है ।इस समस्या को लेकर  हनुमान चौक उत्तरकाशी में सामाजिक कार्यकर्ता अमेरिकन पूरी आमरण अनशन पर बैठा है। वही आमरण अनशन का आज नौवां दिन है इससे पूर्व सामाजिक कार्यकर्ता अमेरिकन पुरी जब आमरण अनशन पर बैठा था तो अमेरिकन पूरी को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने स्वास्थ्य खराब होने के कारण आमरण अनशन से जबरन उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था। लेकिन पुनः अमेरिकन पुरी कूड़े की विकराल समस्या को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चौक पर आमरण अनशन पर  बैठ गया ।वहीं विभिन्न सामाजिक  कार्यकर्ता इस आमरण अनशन का समर्थन कर रहे हैं। 



वहीं अमेरिकन पुरी का कहना है कि मेरे आमरण अनशन को आज पांचवा दिन है लेकिन जिला प्रशासन और नगर पालिका कूड़े की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है और आलम अब यह है की जनपद मुख्यालय में महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। जब तक जिला प्रशासन लिखित रूप में आश्वासन नहीं देता है तब तक हमारा आमरण अनशन जारी रहेगा और अगर हमें जल भी त्यागना पड़े तो मैं जल भी त्याग दूंगा।

No comments:

Post a Comment

1235