उत्तरकाशी- उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ का जनपदीय अधिवेशन हुआ संपन्न,अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का किया गया गठन
उत्तरकाशी।। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने आज प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर लोक निर्माण विभाग के संघ भवन में प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में जनपदीय अधिवेशन का आयोजन किया। जिसमें मंडलीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष इंजीनियर जगमोहन सिंह रावत, प्रांतीय कार्यकारिणी के संगठन सचिव इंजीनियर सतीश भट्ट, मंडल कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष इंजीनियर समीक्षा शर्मा डोभाल, इंजीनियर प्रमोद उपस्थित रहे। सर्वप्रथम जनपदीय अधिवेशन में संघ के जनपदीय पदाधिकारियों ,सदस्यों के द्वारा प्रांतीय एवं मंडलीय कार्यकारिणी के सम्मुख अपनी समस्याएं को रखा गया है।अधिवेशन में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। अधिवेशन में इंजीनियर कुलबीर पवार ,इंजीनियर ,प्रदीप मटूड़ा, इंजीनियर ओम प्रकाश सेमवाल ,इंजीनियर भीम सिंह महर आदि सदस्यों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए इसके बाद अधिवेशन में प्रांतीय कार्यकारिणी की उपस्थिति में जनपद की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन किया गया ।
नई कार्यकारिणी में इंजीनियर दीपक बहुगुणा अध्यक्ष, इंजीनियर सत्यपाल सिंह सचिव, इंजीनियर संदीप भट्ट शाखा अध्यक्ष, इंजीनियर संदीप पंवार शाखा सचिव निर्विरोध चुने गए
No comments:
Post a Comment