उत्तरकाशी-पशुपालन विभाग के निदेशक ने पुरोला विकासखंड में भेड़ एवं प्रजनन प्रक्षेत्र थलकंडी सहित राजकीय पशु चिकित्सालय का किया निरीक्षण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, March 8, 2022

उत्तरकाशी-पशुपालन विभाग के निदेशक ने पुरोला विकासखंड में भेड़ एवं प्रजनन प्रक्षेत्र थलकंडी सहित राजकीय पशु चिकित्सालय का किया निरीक्षण

उत्तरकाशी-पशुपालन विभाग के निदेशक ने पुरोला विकासखंड में भेड़ एवं प्रजनन प्रक्षेत्र थलकंडी सहित राजकीय पशु चिकित्सालय का किया निरीक्षण




उत्तरकाशी।।निदेशक पशुपालन विभाग द्वारा विकासखंड पुरोला में   भेड़ एवं प्रजनन प्रक्षेत्र थलकुंडी एवं राजकीय पशु चिकित्सालय पुरोला एवं नौगांव का भी निरीक्षण किया।मुख्य पशुचिकित्सा  अधिकारी, पशुपालन विभाग डॉ. भरत दत्त ढौंडियाल द्वारा पशुपालन विभाग के निदेशक  का जनपद आगमन पर स्वागत किया  एवं प्रक्षेत्र में चल रही समस्त गतिविधियों के बारे में निदेशक  को जानकारी दी गई। साथ ही प्रक्षेत्र से लगभग 3 km की दूरी पर जंगल में एक अस्थाई बड़ा बनाकर वहां भेड़ों को चरने के लिए रखे जाने की व्यवस्था की गई है निदेशक द्वारा प्रक्षेत्र संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए  गए।





 निरीक्षण के दौरान डॉ. ए.के. रेड्डे, डॉ. मोनिका गोयल, डॉ. बिशन सिंह राणा, डॉ. पारुल रावत एवं  दीपेंद्र जायाडा,पशुधन प्रसार अधिकारी भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

1235