उत्तरकाशी-ऑक्सीजन प्लांट के ऑक्सीजन पूर्ति करने वाले पाइप चुरा ले गए चोर,देखता रह गया अस्पताल प्रशासन
उत्तरकाशी।।कोरोना महामारी में अगर सबसे ज्यादा कारगर साबित हुई तो वह ऑक्सीजन थी। जिसने कई लोगों की जान बचाई लेकिन उत्तरकाशी जिला अस्पताल में हाल ही में लगा ऑक्सीजन प्लांट के सप्लाई पाइप को चोर चुरा ले गए। और देखता रह गया जिला अस्पताल प्रशासन हैरत करने वाली बात तब सामने आई है जब चोर अस्पताल के कर्मचारी ही निकले। और अस्पताल प्रशासन को तब भनक लगी जब चोरों ने ऑक्सीजन प्लांट को पूर्ति करने वाले पाइप पर हाथ साफ कर दिया। चोरों की मनसा लंबे समय से इन पाइप को बेचने की थी बस मौके की तलाश में थे चोर
जिला अस्पताल परिसर में लगे ऑक्सीजन प्लांट के सप्लाई पाइप का करीब 50 मीटर लम्बाई वाले पाइप चोरी हो गए। जिला अस्पताल प्रशासन ने जब इस मामले में छानबीन की तो पता चला कि अस्पताल के दो कर्मचारी ही चोर निकले प्रमुख अधीक्षक डा.एस0डी0 सकलानी ने बताया कि शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी गई है।ऑक्सीजन प्लांट के पाइप चोरी करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा
हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment