उत्तरकाशी-अव्यवस्थाओं का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है चारधाम यात्रियों को, जब राष्ट्रीय राजमार्ग बंद था, इतनी भारी संख्या में वाहन कैसे निकल पड़े यात्रा रूट पर ,आखिर प्रशासन की तरफ क्यों नहीं रोका गया - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, October 19, 2021

उत्तरकाशी-अव्यवस्थाओं का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है चारधाम यात्रियों को, जब राष्ट्रीय राजमार्ग बंद था, इतनी भारी संख्या में वाहन कैसे निकल पड़े यात्रा रूट पर ,आखिर प्रशासन की तरफ क्यों नहीं रोका गया

 

उत्तरकाशी-अव्यवस्थाओं का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है चारधाम यात्रियों को, जब राष्ट्रीय राजमार्ग बंद था, इतनी भारी संख्या में वाहन कैसे निकल पड़े यात्रा रूट पर ,आखिर प्रशासन की तरफ क्यों नहीं रोका गया



उत्तरकाशी।। मौसम विभाग ने भारी बारिश अलर्ट जारी किया था ।और उत्तरकाशी जिला प्रशासन की तरफ से भी 18 अक्टूबर को जनपद में रेड अलर्ट घोषित किया था।  18 अक्टूबर को लगातार जनपद में भारी बारिश  हुई  जिसके चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग 6 जगहों पर बाधित हुआ सुखी टॉप में 5 नालों का जलस्तर बढ़ने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पांच जगहों पर बाधित हुआ और हेलकुगाड  के पास भी मार्ग बाधित रहा। जिससे हेलकुगाड  में एक वाहन के ऊपर मलबा आने से 3 यात्री बाल बाल बचे और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। बीआरओ की ओर से हेलकुगाड और सुखी टॉप के 3 नालों पर राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू किया गया ।लेकिन अभी भी सुखी टॉप के पास दो नालों में बड़े-बड़े बोल्डर और भारी मलबा आने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं खुल पाया था पर अभी-2राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू  हो पाया है। 





वहीं बड़ी बात  जिला प्रशासन की  अव्यवस्थाओं का खामियाजा अन्य प्रदेशों से चार धाम यात्रा पर आए यात्रियों को भुगतना पडा यदि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित था। तो इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों को गंगोत्री धाम में जाने की अनुमति कैसे मिल गई ।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में सुबह से ही वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही थी। आपदा कंट्रोल रूम की तरफ से  बताया गया था। कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है लेकिन बाद में यह भी सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू कर  दिया गया है  आपदा विभाग की आधा अधूरी सूचनाओं  के कारण सही से सूचना नहीं मिल।पाई   बीआरओ के द्वारा मार्ग को खोलने की कोशिश की जा रही है। लेकिन मार्ग में फंसे स्थानीय लोग और ग्रामीणों का कहना है कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का अभी खुलना मुश्किल है ।लेकिन अभी सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग 25 घण्टे बाद सुचारू किया गया।लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने से कहीं ना कहीं यात्रियों को आज पूरे दिनभर जाम का सामना करना पड़ा और भारी संख्या में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में गाड़ियां फंसी रही और यात्री दिन भर राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने का इंतजार करते रहे। जब जिला प्रशासन को पता था गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है तो यात्रियों को गंगोत्री धाम  जाने क्यों दिया गया  यह प्रश्न अभी भी संशय बना हुआ है। वहीं उप जिलाधिकारी भटवाड़ी का कहना है कि बीआरओ की तरफ से यह जानकारी दी गई कि मार्ग जल्द खोल दिया जाएगा इस कारण यात्रियों की गाड़ियों को आगे जाने दिया गया लेकिन मार्ग 25 घंटे बाद खुल पाया जिससे यात्रियों को दिक्कतें हुई।



हेमकान्त नौटियाल 

No comments:

Post a Comment

1235