उत्तरकाशी- पुलिस ने 8.55 ग्राम स्मैक साथ तीन ब्यक्तियों को किया गिरफ्तार, तीनो स्थानीय युवा अवैध स्मैक की तस्करी करने वाले लोगों में पुलिस का भय - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, August 12, 2021

उत्तरकाशी- पुलिस ने 8.55 ग्राम स्मैक साथ तीन ब्यक्तियों को किया गिरफ्तार, तीनो स्थानीय युवा अवैध स्मैक की तस्करी करने वाले लोगों में पुलिस का भय

 उत्तरकाशी- पुलिस ने 8.55 ग्राम स्मैक साथ तीन ब्यक्तियों को किया गिरफ्तार, तीनो स्थानीय युवा अवैध  स्मैक की तस्करी करने वाले लोगों में पुलिस का भय 




उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी पुलिस का जनपद को नशे से मुक्त करने का  अभियान जारी है वही पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के दिशा निर्देशन के अनुसार उत्तरकाशी पुलिस लगातार छापेमारी कर स्मेक  तस्करों को गिरफ्तार कर रही इसी के चलते उत्तरकाशी पुलिस ने तीन अभियुक्तों को 8 .55 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। बताते चलें कि नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान के तहत थाना कोतवाली उत्तरकाशी और  थाना धरासू  में अवैध स्मैक के साथ 03 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। जिसमें कल देर रात्रि    विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी के नेतृत्व में  चौकी डुंडा के पास मुखबीर की सूचना पर  वाहनों की चैकिंग  के दौरान   रुणवासा शनि मन्दिर के पास वाहन संख्या UK07DU-3032 (स्विफ्ट कार) में सवार 02 व्यक्तियों के पास   से 5.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। वही  गजेन्द्र दत्त बहुगुणा,प्रभारी निरीक्षक थाना  धरासू के नेतृत्व में कल देर शाम धरासू पुलिस के  द्वारा वाहनों की चैकिंग के दौरान   पीपलमण्डी बाईपास में एक व्यक्ति  के पास से 3.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की  



गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त ब्यक्तियों  विरुद्ध थाना कोतवाली उत्तरकाशी और  धरासू में NDPS Act की धारा 8/21/27 में मुकदमा  पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया  अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी  है। वहीं जो लोग अवैध स्मेक के साथ  गिरफ्तार हुए इसमे विनोद नौटियाल पुत्र हर्षमणि नौटियाल निवासी ग्राम भकड़ा हिटाणु त0 डुण्डा जनपद उत्तरकाशी उम्र 33 वर्ष ,सन्दीप घलवान पुत्र स्व0 कुशाल लाल निवासी  उम्र 31 वर्ष ,केशव रमोला पुत्र नारायण सिंह रमोला निवासी वीरपुर डुण्डा थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 27 वर्ष।



गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 संजय शर्मा-चौकी प्रभारी डुण्डा ,कानि0 राजेन्द्र सिंह-चौकी डुण्डा ,कानि0 अजय रमोला-चौकी डुण्डा,कानि0 मेहरबान-चौकी डुण्डा ,उ0नि0 मेघा आलकोटी- थाना धरासू ,कानि0 कमल नेगी- थाना धरासू ,कानि0 अमित कुमार-थाना धरासू



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235