उत्तरकाशी-जिलाधिकारी ने किया कार्यालय का औचक निरीक्षण,साहब ने उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर किए और हो गए गायब,डी एम ने मांगा स्पष्टीकरण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, August 21, 2021

उत्तरकाशी-जिलाधिकारी ने किया कार्यालय का औचक निरीक्षण,साहब ने उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर किए और हो गए गायब,डी एम ने मांगा स्पष्टीकरण

 उत्तरकाशी-जिलाधिकारी ने किया कार्यालय का औचक निरीक्षण,साहब ने उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर किए और हो गए गायब,डी एम ने मांगा स्पष्टीकरण

उत्तरकाशी।। खण्ड विकास कार्यालय डुंडा में आज  जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने औचक निरीक्षण किया।डी एम ने अधिकारी और कर्मचारियों की  उपस्थिति पंजिका का जब  अवलोकन किया।तो पाया कि  सहायक विकास अधिकारी पंचायत के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर तो किये लेकिन साहब कार्यालय  से नदारद मिले।जिस पर जिलाधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत डुंडा को स्पष्टीकरण देने निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मनरेगा सेल कार्यालय का भी निरीक्षण किया। मनरेगा सेल में कार्यरत उप कार्यक्रम अधिकारी सहित दो कम्प्यूटर आपरेटर से जब एक लाख से कम योजनाओं की पेंडिंग स्टीमेट के बारे में जानकारी ली गई तो तीनों कार्मिक नही बता पाए। इसके अतिरिक्त जब वित्तीय वर्ष 2019-20 व 2020-21 में पूर्ण हुए  कार्यों के भुगतान के बारे में जानकारी ली तो करीब 348 फाईल ऐसी मिली है। जिनका भुगतान  तक नही किया गया। जिलाधिकारी ने ऐसे लापरवाह कार्मिकों का स्पष्टीकरण लेने व आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एडीओ पंचायत कार्यालय में आलमारियां व्यवस्थित रूप में नही पायी गई। जिलाधिकारी ने आलमारियों को व्यवस्थित रूप से रखने व अंदर रखी गई फाइलों का नाम आलमारी के बाहर चस्पा करने के निर्देश दिए। एनआरएलएम कक्ष के निरीक्षण के दौरान स्वयं सहायता समूह के लिए आए हुए आवश्यक पंजिकाओं को शीघ्र समूह को वितरित करने के निर्देश दिए। कृषि कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोदाम में रखी आवश्यक दवाइयों,उपकरणों आदि को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल



  

No comments:

Post a Comment

1235