उत्तराखंड का 11 वां मुख्यमंत्री विधायकों में से कोई अनुभवी चेहरा होगा।ये हो सकते है सीएम - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, July 3, 2021

उत्तराखंड का 11 वां मुख्यमंत्री विधायकों में से कोई अनुभवी चेहरा होगा।ये हो सकते है सीएम

 उत्तराखंड का 11 वां मुख्यमंत्री विधायकों में से  कोई अनुभवी चेहरा होगा।ये हो सकते है अगले सीएम


तीरथ सिंह रावत ने कल देर रात मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया तो राजनीति गलियारों में अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे इसकी चर्चा तेज है 

उत्तराखंड के 11 वें मुख्यमंत्री "मदन कौशिक" ,या फिर  सतपाल महाराज हो सकते है-सूत्र

मुख्यमंत्री की रेस में हालांकि  ,मदन कौशिक का नाम नहीं चल रहा है परभाजपा चोकाने वाला एलान कर सकती है   सतपाल महाराज,धन सिंह रावत,ऋतु खंडूरी,आदि और भी नाम

वर्तमान राज्य की मौजूदा परिस्थितियों में भाजपा को मुख्यमंत्री के रूप में राज्य को ऐसा चेहरा देना जो काफी अनुभवी हो,2022 विधानसभा चुनाव के लिए काफी कम वक्त रह गया है,

विधायकों में ही अगला मुख्यमंत्री बनना है इस दृष्टि से भाजपा के सामने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,या फिर सतपाल महाराज के अलाव कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

भाजपा आलाकमान ने पिछली बार भी तीरथ रावत के नाम का एलान कर सबको चोंका दिया था क्योंकि तीरथ सिंह रावत का नाम मीडिया में नहीं चल रहा था।

वही आज सुबह 9:30 बजे  केंद्र से पर्यवेक्षक देहरादून पहुंचेंगे और 3:30बजे विधायक दल की बैठक होगी जिसमें उत्तराखंड के 11 वें मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होगी। 

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment