उत्तरकाशी-प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कोरोना फ्रंट लाइन हेल्थकेयर वर्करों का चल रहा प्रशिक्षण, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने सभी वर्करों को वितरित की प्रशिक्षण सामग्री
उत्तरकाशी।।। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोरोना फ्रंट लाइन हेल्थ वर्करों को प्रशिक्षण देने का कार्य "इन्फो इंटरनेशनल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी उत्तरकाशी"कर रहा है। कोरोना फ्रंटलाइन वर्करों के प्रशिक्षण शिविर में आज मुख्य अतिथि के तौर पर रमेश सेमवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बाडाहाट उत्तरकाशी मौजूद रहे। वही इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने सभी फ्रंटलाइन कोरोना वर्करों को प्रशिक्षण की सामग्री भी वितरित की पालिका अध्यक्ष ने कहा की कोरोना की दूसरी लहर में हेल्थ वर्करों ने बहुत बेहतरीन कार्य करके कई लोगों का जीवन बचाया है और मुझे आशा है कि जो हेल्थ वर्कर प्रशिक्षण ले रहे हैं यदि तीसरी लहर आती है तो उसमें भी ये हेल्थ वर्कर्स बेहतरीन कार्य करेंगे।
वहीं इन्फो इंटरनेशनल के प्रबंधक आनन्द बुटोला ने कहा कि इस समय 20 फ्रंट कोरोना प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं इसके बाद ये हेल्थ वर्कर तीन माह तक जिला अस्पताल उत्तरकाशी में प्रशिक्षण लेंगे। इसके बाद ये कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर यदि कोरोना की तीसरी लहर आती है तो कोरोना मरीजों की सेवा के लिए तैयार रहेंगे। इस अवसर पर सभाषद महावीर चौहान, सविता भट्ट, देशराज सिंह बिष्ट उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment