उत्तरकाशी-सीमान्त विकासखंड भटवाडी के दूरस्थ गांव पिलंग, जोडाव में भारी बारिश से आवागमन के रास्ते क्षतिग्रस्त होने से ग्रमीणों को हो रही परेशानियों को लेकर ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने की जिलाधिकारी से मुलाकात - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, May 22, 2021

उत्तरकाशी-सीमान्त विकासखंड भटवाडी के दूरस्थ गांव पिलंग, जोडाव में भारी बारिश से आवागमन के रास्ते क्षतिग्रस्त होने से ग्रमीणों को हो रही परेशानियों को लेकर ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने की जिलाधिकारी से मुलाकात

 उत्तरकाशी-सीमान्त विकासखंड भटवाडी के दूरस्थ गांव पिलंग, जोडाव में भारी बारिश से आवागमन के रास्ते क्षतिग्रस्त होने से ग्रमीणों को हो रही परेशानियों को लेकर ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने की जिलाधिकारी से मुलाकात

 उत्तरकाशी।।।सीमान्त विकासखंड भटवाडी  की ब्लाक प्रमुख श्रीमती विनीता रावत  ने आज जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मुलाकात की बीते रोज  19 मई को जनपद में हुई भारी बारिश  से पिलंग ,जोड़ाव के बीच में पैदल पुल बह जाने से  छानियों में फसें ग्रमीण और मवेशियों जिनके सामने पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन का संकट खड़ा हो गया साथ ही  खाद्य सामग्री की दिक्कत  को लेकर ब्लाक प्रमुख विनीता  जिलाधिकारी से मुलाकात की लोगों को रही समस्या से आवगत करवाया।

जिलाधिकारी  के द्वारा  तत्काल प्रभाव से  पैदल पुलिया  को आवागमन हेतु शीघ्र दुरस्त करने के निर्देश दिए गए  ।ताकि छानीयो में फंसे हुए लोगों को एवं मवेशियों को आने-जाने की कठिनाई न हो  ब्लॉक प्रमुख द्वारा  जिलाधिकारी को  पूर्व में लिखे पत्र में विकासखंड भटवाडी की कोविड-19 की रोकथाम हेतु  वैक्सीन सेंटर पूर्व की भांति 18 से 44 उम्र के लोगों को भी उसी प्रकार से व्यवस्थित ढंग से वैक्सीन लगे जिससे लोगों को कोई कठिनाइयों का सामना न करना पड़े ।जो  पूर्व में वैक्सीन  सेंटर थे उन्ही वैक्सीन सेंटरों में ही 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों को वैक्सीन लगे । साथ ही प्रमुख विनीता रावत ने कहा की जितने भी हमारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उपकेंद्र हैं एवं जितने भी स्वास्थ्य चिकित्सक एवं एएनएम ,जीएनएम एवं अन्य कर्मचारी सभी ऐसे कोरोना महामारी में अपना पूरा सहयोग कर रहे हैं इसके लिए मैं इन सभी कोरोना फ्रंट वारियर्स को बधाई देती हूं 


साथ ही जो हमारे ग्रामीण स्तर में हाल ही में  बाहर से प्रवासी आए हैं गांव के बेरोजगार लोग हैं वह अपने गांव में रोजगार एवं कार्य करना चाह रहे हैं इस और भी हमको ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे गांव में बेरोजगार प्रवासी भाई बहन  अपने गांव में रोजगार पा सके इसके लिए हमें विकासखंड स्तर के जितने हमारे मनरेगा संबंधित एवं अन्य विकास संबंधित अधिकारी कर्मचारी हैं इन सब को भी हमें इस ओर कार्य करना  होगा जिससे लोगों को आर्थिक संकट न हो आर्थिक मजबूती के साथ युवा और प्रवासी मजबूती के साथ आत्मनिर्भर बन सके ।


प्रमुख विनीता रावत ने कहा ऐसे संकट की घड़ी में जो हमारे जिले के अधिकारी कर्मचारी तथा स्वास्थ्य विभाग   चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी , हमारे जिले के समाज में जो चौथा स्तंभ माने जाने वाले समस्त  पत्रकार मैं इन सभी का हृदय से आभार प्रकट करती हूं  आने वाले समय में    इन सभी को  सम्मानित करेंगे ।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235