उत्तरकाशी-सीएम तीरथ सिंह रावत ने 52 करोड़ 37 लाख की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास,कोविड नियंत्रण के लिए सीएम ने की डीएम के कार्यों की प्रशंसा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, May 29, 2021

उत्तरकाशी-सीएम तीरथ सिंह रावत ने 52 करोड़ 37 लाख की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास,कोविड नियंत्रण के लिए सीएम ने की डीएम के कार्यों की प्रशंसा

 सीएम ने कोविड नियंत्रण के लिए की डीएम प्रशंसा

उत्तरकाशी-सीएम तीरथ सिंह रावत ने 52 करोड़ 37 लाख की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास,कोविड नियंत्रण के लिए सीएम ने की डीएम के कार्यों की प्रशंसा



 उत्तरकाशी।। मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने उत्तरकाशी मुख्यालय पहुंचकर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में 17 करोड़ 41 लाख रुपये की 12 योजनाओं का लोकार्पण और 34 करोड़ 46 लाख की 14 योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं  से भी मुलाकात की इसके बाद सीएम ने    जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।और पीपीई किट पहनकर कोविड मरीजों से मिले व शीघ्र उनके स्वास्थ्य होने की शुभकामनाएं दी।मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल के डाक्टर्स, नर्स,तथा सम्बन्धित स्टाॅफ लगातार समर्पित भाव से पॉजिटिव लोगों की देखभाल में लगे  हुए है व करीब 3-4 घंटे पीपीकिट पहनकर अपनी सेवाएं दे रहे है। उन सभी कोरोना वारियर्स के बेहतर कार्य के लिए प्रशंसा की गई । उसके उपरांत मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेन्टर जीएमवीएन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व मरीजों से मिले। 


साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में स्थापित 200 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी  किया।मुख्यमंत्री ने जनपद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के कार्यों की भी सराहना की सीएम ने खुले मंच से कहा कि वैसे मैं अधिकारियों की प्रशंसा नहीं करता हूँ पर जिस प्रकार जिलाधिकारी जनपद में कोरोना नियंत्रण के लिए कार्य कर रहे है वह प्रशंसनीय है।वहीं सीएम ने कहा कि मैंने अन्य जनपदों के जिलाधिकारियों को भी कहा है   कि जिस प्रकार उत्तरकाशी जनपद के जिलाधिकारी कोविड नियंत्रण के लिए कार्य कर रहे है अन्य जनपदों के जिलाधिकारी भी अपने जनपद में उनके कार्यों को फॉलो करें।


इसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिला कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली ।और बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत  लोकनिर्माण के गेस्ट हाउस में जनता से भी मिले और जनता की समस्याओं को भी सुना।आज मुख्यमंत्री का रात्रि  निवास उत्तरकाशी मुख्यालय के लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में है । कल सुबह सीएम देहरादून के लिए रवाना होंगे।


इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानंद,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजलवाण, विधायक पुरोला राजकुमार,जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, राष्ट्रीय मंत्री भाजपा डॉ स्वराज विद्वान,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, सीएमओ डॉ डीपी जोशी, प्रमुख अधीक्षक एस.डी.सकलानी,ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत,डुंडा प्रमुख शैलेन्द्र कोहली,भाजपा नेता जगमोहन रावत,लोकेन्द्र सिंह विष्ट  पवन नोटियाल, जिला पंचायत सदस्य चंदन पंवार,विजयपाल मखलोगा,आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment