उत्तरकाशी-भटवाडी ब्लॉक के ग्रमीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थानो व ग्रमीण क्षेत्रों में सेनेटाइजर करवा रहे है भाजपा नेता जगमोहन रावत व ब्लॉक प्रमुख
सेनेटाइजर का कार्य संगलाई,भुक्की, सुनगर, गंगनानी, भंगेली बाजार, डबरानी,सुक्की,जसपुर, झाला, हर्षिल, बगोरी,धराली,मुखवा में सेनेटाइजर करवाया और भाजपा नेता जगमोहन रावत ने धराली में ग्रामिणों एवं युवाओं से कोरोना बचाव के लिए अपील की उन्होंने कि हमें कोरोना की दूसरी लहर में एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाये रखनी है और मास्क का प्रयोग अति आवश्यक रूप से करना है और हमें इस समय दलगत राजनीति से हटकर कार्य करने की आवश्यकता है हम देख रहे होगे की किस प्रकार प्रशासन दिन रात खड़ा है और हमारे स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर किस तरह जान की परवाह न कर लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा कर रहे है तो हम समस्त प्रतिनिधियों का भी दायित्व बन जाता है कि जितना हो सके हमें भी इस समय एक होकर प्रशासन का साथ देकर स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार के द्वारा दी गई गाइड लाइन के पालन करना है।तभी कोरोना जैसी महामारी से बच सकते हैं। कोरोना जांच करने से डरना नही बल्कि प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का साथ देना है ताकि समय से सही उपचार हो सके ।
इस दौरान ग्राम प्रधान भंगेली प्रवीन प्रज्ञान ,सुक्की क्षेत्र पंचायत सदस्य रोशनी राणा , ग्राम प्रधान सुक्की, ग्राम झाला क्षेत्र पंचायत सदस्य सारिका रौतेला, ग्राम प्रधान झाला, ग्राम प्रधान हर्षिल दिनेश रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य धराली राखी पंवार ग्राम प्रधान मुखवा शिवकला एव युवक मंगलदल के सदस्य एवं भाजपा युवा कार्यकर्ता सचिन चौहान व जशपाल भी मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment