उत्तरकाशी-सीमान्त ब्लॉक भटवाड़ी के सबसे दूरस्थ गावं में डॉ के पी जोशी ने लगाया स्वास्थ्य केम्प,ग्रामीणों ग्रामीणों ने डॉ जोशी का क्या धन्यवाद - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, April 8, 2021

उत्तरकाशी-सीमान्त ब्लॉक भटवाड़ी के सबसे दूरस्थ गावं में डॉ के पी जोशी ने लगाया स्वास्थ्य केम्प,ग्रामीणों ग्रामीणों ने डॉ जोशी का क्या धन्यवाद

 उत्तरकाशी-सीमान्त ब्लॉक भटवाड़ी के सबसे दूरस्थ गावं  में डॉ के पी जोशी ने लगाया स्वास्थ्य केम्प,ग्रामीणों ग्रामीणों ने डॉ जोशी का क्या धन्यवाद

उत्तरकाशी।।।उत्तरकाशी ज्ञानसू निवासी  पूर्व के वर्षों में उत्तरकाशी जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे चुके औए वर्तमान में देहरादून में चारधाम अस्पताल का संचालन कर रहे डॉ केपी जोशी अपनी टीम और जनपद की रेड कोर्स सोसायटी के साथ भटवाड़ी ब्लॉक के सबसे दूरस्थ गांव पिलंग पहुंचे। जहां पर डॉ जोशी और उनकी टीम ने दो दिन तक पिलंग गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श और दवाइयां बांटी। साथ ही स्थानीय लोगों से गांव की समस्याओं पर चर्चा कर उच्च स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

पिलंग गांव सीमांत विकासखण्ड का सबसे दूरस्थ गांव है। जहां पर आज भी ग्रामीणों को सड़क जैसी सुविधा का लाभ उठाने के लिए घने जंगलों के बीच 18 किमी पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। तो सड़क न होने के कारण यह ग्रामीण आज भी स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा से महरूम रहते हैं। इसी क्रम में डॉ केपी जोशी की टीम और रेडक्रॉस सोसायटी की टीम पिलंग गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पहुंचे और वहां पर ग्रामीणों का उपचार किया।

डॉ केपी जोशी ने बताया कि पिलंग गांव की विकटता को जानते हैं। इसलिए उनका अब भविष्य में प्रयास है कि जनपद के सभी दूरस्थ गांव में मेडीकल कैम्प के साथ ही वहां की समस्याओं को जानें और इन दुर्गम क्षेत्रों की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश सरकार और मीडिया जगत को दी जाएगी। जिससे कि आज की 21 वीं सदी में आदम युग जी रहे ग्रामीणों की समस्या के समाधान के मार्ग सशक्त हो सकें। साथ ही यहां के युवाओं को भी पढ़ाई और रोजगार के लिए डॉ केपी जोशी की और से मदद दी जाएगी।   

 


 रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235